Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dale Phillips younger brother of Glenn Phillips continuing the legacy of taking stunners

ग्लेन फिलिप्स का छोटा भाई कैच पकड़ने के लिए बना 'उड़ता फिलिप्स', आप भी देखिए वीडियो

  • ग्लेन फिलिप्स को हम अक्सर हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए देखते हैं, लेकिन उनके भाई डेल फिलिप्स भी उनसे आगे हैं। वे भी अपने भाई की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और तूफानी कैच पकड़कर इसका उदाहरण भी दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
ग्लेन फिलिप्स का छोटा भाई कैच पकड़ने के लिए बना 'उड़ता फिलिप्स', आप भी देखिए वीडियो

बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानल्लाह...ये लाइन न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और डेल फिलिप्स पर सटीक बैठती है। इसके पीछे का कारण यह है कि ग्लेन फिलिप्स जैसी फील्डिंग करते हैं, दुनिया का कोई भी क्रिकेटर वैसी फील्डिंग इस समय क्रिकेट में करता दिखाई नहीं देता। अब ऐसा ही कुछ उनके छोटे भाई डेल फिलिप्स ने भी किया है। जैसे हैरतअंगेज कैच ग्लेन फिलिप्स पकड़ते हैं, वैसा ही कैच डेल फिलिप्स ने भी पकड़ा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई इस कैच की तारीफ कर रहा है।

आपको बता दें, ग्लेन फिलिप्स अगर न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे होते हैं तो मैदान पर वे 10-20 रन आराम से बचा देते हैं। इसके अलावा कैच पकड़ने की क्षमता भी उनके खतरनाक है। डेल फिलिप्स भी अपने भाई के कदमों पर चल रहे हैं और वे भी ऐसे ही कैच पकड़ रहे हैं। एक वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की डोमेस्टिक टीम की ओर से शेयर किया गया है, जिसमें स्क्वॉयर लेग रीजन में डेल फिलिप्स एक हाथ से हवा में छलांग लगाकर कैच को पकड़ते हैं और बाउंड्री लाइन से पहले गेंद पर अपना कंट्रोल भी रखते हैं।

आमतौर पर ऐसे कैच एक हाथ में ही फंसते हैं, लेकिन कई बार खिलाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह बाउंड्री से टकरा जाता है, लेकिन डेल फिलिप्स एक अच्छे एथलीट की तरह नजर आए और उन्हें कैच पकड़ने के बाद खुद पर और गेंद पर कंट्रोल रखा और एक शानदार कैच पकड़ा। डेल फिलिप्स को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिला है, लेकिन वे 100 से ज्यादा प्रोफेशनल मैच अब तक खेल चुके हैं। वे एक बल्लेबाज हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर पेस बॉलिंग का ऑप्शन भी देते हैं। ग्लेन फिलिप्स को ऑलराउंडर के तौर पर खिलाया जाता है, जो स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें