Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs DC KL Rahul Equals Virat Kohli Record After Smashing Fifty Against Chennai Super Kings Surpasses Pollard In IPL

CSK vs DC: केएल राहुल ने काटा भौकाल, फिफ्टी जड़कर की कोहली के धांसू रिकॉर्ड की बराबरी; पोलार्ड छूट गए पीछे

  • केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स (डीसी) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक धांसू रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
CSK vs DC: केएल राहुल ने काटा भौकाल, फिफ्टी जड़कर की कोहली के धांसू रिकॉर्ड की बराबरी; पोलार्ड छूट गए पीछे

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ भौकाल काटा। उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने बतौर ओपनर उतरने के बाद 51 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उनकी पारी की बदौलत डीसी ने 183/6 का स्कोर खड़ा किया। यह उनके आईपीएल करियर की 38वीं फिफ्टी है। 32 वर्षीय राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक धांसू रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

दरअसल, राहुल आईपीएल में बतौर ओपनर संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा पचास प्लस पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में 40वीं बार 50 प्लस पारी खेली है। कोहली भी अब तक 40 पचास प्लस स्कोर बना चुके हैं। आईपीएल में बतौर ओपनर सर्वाधिक पचास प्लस स्कोर का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है। उन्होंने 60 बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया। उनके बाद शिखर धवन का नंबर है, जिन्होंने 49 बार यह कमाल किया। वॉर्नर और धवन को आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीदार नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 के बीच केएल राहुल के घर गूंजी किलकारी, आथिया ने नन्ही परी को दिया जन्म

आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

60 - डेविड वॉर्नर

49 - शिखर धवन

40 - केएल राहुल

40 - विराट कोहली

34 - फाफ डु प्लेसिस

34 - क्रिस गेल

वहीं, राहुल ने एक मामले में कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया है। राहुल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह सीएसके के विरुद्ध अब तक 630 रन बटोर चुके हैं। पोलार्ड ने 583 रन बनाए, जो सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। पोलार्ड अब आईपीएल में नहीं खेलते। इस सूची में विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने सीएसके के सामने 1084 रन बनाए। धवन 1057 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कोहली और धवन के अलावा कोई भी सीएसके के खिलाफ एक हजार रनों का आंकड़ा नहीं छू सका।

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले 5 खिलाड़ी, कोहली जैसा जख्म; किसी को नहीं मिला

आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

1084 - विराट कोहली

1057 - शिखर धवन

696 - डेविड वार्नर

630 - केएल राहुल

583 - कीरोन पोलार्ड

अगला लेखऐप पर पढ़ें