Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK still waiting for confirmation from MS Dhoni before retention deadline says franchise CEO

CSK के CEO बोले- हम भी चाहते हैं कि MS Dhoni अगला सीजन खेलें, लेकिन 31 अक्टूबर से पहले वह खुद...

  • IPL 2025 से पहले CSK के CEO ने कहा है कि हम भी चाहते हैं कि एमएस धोनी अगला सीजन खेलें, लेकिन 31 अक्टूबर से पहले वह खुद को उपलब्ध कराने के बारे में भी जानकारी दें। उन्होंने अभी तक इस बारे में सूचित नहीं किया है।

Vikash Gaur एएनआई, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 03:46 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार IPL चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी क्या आईपीएल 2025 में खेलेंगे? ये एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है। खुद चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन को भी ये पता नहीं है। एमएस धोनी को रिटेन किया जाएगा या नहीं? इसका फैसला सीएसके मैनेजमेंट बाद में करेगा, पहले तो एमएस धोनी ने अभी तक फ्रेंचाइजी को ये नहीं बताया है कि वे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि 31 अक्टूबर या इससे पहले एमएस धोनी को सीएसके को इस बात की पुष्टि करनी है कि वे एक और सीजन खेलने वाले हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए काशी विश्वनाथन ने कहा, "हमें अभी भी उनकी तरफ से कोई पुष्टि नहीं मिली है। हालांकि, हम चाहेंगे कि वह हमारे लिए खेलना जारी रखें। उम्मीद है कि वह 31 (अक्टूबर) से पहले पुष्टि कर देंगे।" 31 अक्टूबर 2024 तक आईपीएल की सभी दस टीमों को अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। इसके बाद ही आगामी नीलामी के लिए लिस्ट तैयार होगी।

 

ये भी पढ़ें:रियाद में आयोजित हो सकता है IPL का मेगा ऑक्शन, खिलाड़ियों पर दो दिन लगेगी बोली

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले नियमों में बदलाव भी किए गए हैं, जिसमें एक बदलाव तो ये है कि पांच साल या इससे पहले इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी अनकैप्ड कहे जाएंगे। एमएस धोनी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैच खेले थे। इस तरह आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके एमएस धोनी को अनकैप्ड इंडियन के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है।

अगर एमएस धोनी खुद को उपलब्ध नहीं कराते हैं तो समझा जाएगा कि वे प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, क्योंकि वे ऑक्शन में जाना पसंद नहीं करेंगे। यहां तक कि वे उपलब्ध होते हैं तो सीएसके अपने आइकॉन खिलाड़ी को हर हाल में रिटेन करेगी। अगर वह अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ रुपये की राशि पाने के लिए तैयार नहीं हैं तो उनको सीएसके आरटीएम कार्ड के जरिए ऑक्शन से पिक कर सकती है। कुल 6 खिलाड़ियों को एक टीम रिटेन या आरटीएम के जरिए पिक कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें