Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cricketers Reaction On Jay Shah Being Elected As New ICC Chairman Gautam Gambhir and Hardik Pandya to Harmanpreet Kaur

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर फूला नहीं समाया क्रिकेट जगत, जानिए किसने क्या कहा? गंभीर-हार्दिक का भी आया रिएक्शन

  • Jay Shah Becomes New ICC Chairman: जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। शाह निर्विरोध चुने गए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी रिएक्टन किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 05:44 PM
share Share

बीसीसीआई सचिव जय शाह मंगलवार (27 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए चेयरमैन चुने गए। वह एक दिसंबर से कार्यभार संभालेंगे। 35 वर्षीय शाह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन हैं। वह आईसीसी के बॉस बनने वाले पांचवें भारतीय हैं। शाह को नई जिम्मेदारी मिलने पर क्रिकेट जगत फूला नहीं समा रहा है। बधाइयों का तांता लगा हुआ है। चलिए, आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा?

गंभीर-हार्दिक ने यूं किया रिएक्ट

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''बहुत-बहुत बधाई जय शाह भाई! मुझे विश्वास है कि आपके असाधारण नेतृत्व में वर्ल्ड क्रिकेट काफी आगे बढ़ेगा।'' स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा, ''जय शाह भाई, आईसीसी का सबसे युवा चेयरमैन चुने जाने पर बधाई। हम आपको क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। आपकी दूरदर्शिता और लगन BCCI की तरह आईसीसी की भी मदद करेगी।''

 

ये भी पढ़े:हम नाजुक मोड़ पर हैं… ICC चेयरमैन बनने के बाद जय शाह ने बताया टारगेट


हरमन-कार्तिक ने जताई खुशी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लिखा, ''जय शाह सर, आईसीसी चेयरमैन बनने पर आपको बधाई।'' पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा, ''आप बीसीसीआई में प्रेरक शक्ति रहे हैं, आपके विजन और सपनों के साथ क्रिकेट आगे बढ़ता रहेगा और फलता-फूलता रहेगा। आपको सबसे युवा आईसीसी चेयरमैन बनने पर बधाई। क्रिकेट के नए युग का इंतजार है।''

 

ये भी पढ़े:सस्पेंस खत्म! जय शाह बने ICC के नए बॉस, रचा इतिहास, जानिए कब संभालेंगे पद?

आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद शाह को बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा। भारतीय बोर्ड ने भी प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड ने लिखा, ''बीसीसीआई सचिव जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का अगले चेयरमैन चुने जाने पर बधाई।'' वहीं, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, ''जय शाह जी को सबसे युवा आईसीसी चेयरमैन निर्वाचित बनने पर शुभकामनाएं। यह देखना एक शानदार अनुभव रहा कि वह किस तरह अथक परिश्रम और कुशलता से काम करते हैं और क्रिकेट के खेल को सभी के लिए एक बेहतर जगह बनाने का प्रयास करते हैं।''

 

ये भी पढ़े:BCCI की नई पहल, घरेलू क्रिकेट में POTM-टूर्नामेंट पर होगी पैसों की बारिश

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे जिन्होंने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया। शाह से पहले दिवंगत जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी में शीर्ष पर काबिज होने वाले भारतीय रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें