Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cricketer Abhishek Sharma was mistreated at Delhi airport he even missed his flight

दिल्ली एयरपोर्ट पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ हुई बदसलूकी, फ्लाइट भी हुई मिस

  • टीम इंडिया के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस चक्कर में अभिषेक शर्मा की फ्लाइट भी मिस हो गई।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। अभिषेक शर्मा ने सोमवार, 13 जनवरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस मामले की जानकारी दी और इसकी आलोचना भी की। उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एक स्टाफ सदस्य के दुर्व्यवहार के चलते उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई। अभिषेक छुट्टियां मनाने जा रहे थे। बता दें, 22 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा का चयन भारतीय टीम में हुआ है।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली को जगाना है तो बता दो पाकिस्तान के खिलाफ मैच है- शोएब अख्तर

इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अभिषेक शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। भारतीय क्रिकेटर ने दावा किया कि उन्हें अनावश्यक रूप से काउंटरों के बीच भेजा गया, जिससे उनकी फ्लाइट छूट गई। उन्होंने एक विशिष्ट स्टाफ सदस्य का नाम लिया और कार्रवाई की मांग की।

अभिषेक शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा और स्टाफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया।”

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं हो रहा टीम इंडिया का ऐलान? ये खिलाड़ी हैं वजह

उन्होंने आगे लिखा, "बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इसे और भी बदतर बनाने के लिए, वे आगे कोई मददगार सहायता नहीं दे रहे हैं। यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टाफ प्रबंधन है, जो मैंने कभी देखा है।"

अभिषेक शर्मा इंस्टाग्राम स्टोरी

विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक पंजाब की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में 11 जनवरी को वडोदरा में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेला, यहां उनकी टीम को हार मिली और पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हुआ। इस टूर्नामेंट के दौरान अभिषेक अच्छी फॉर्म में थे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने आठ मैचों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक सहित 467 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें