Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cheteshwar Pujara ends Sussex stint as Daniel Hughes Jayden Seales sign for 2025

चेतेश्वर पुजारा की इस विदेशी टीम से भी हुई छुट्टी, टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे हुए पूरी तरह बंद!

चेतेश्वर पुजारा अगले साल की काउंटी चैंपियनशिप के लिए ससेक्स की टीम में वापसी नहीं करेंगे क्योंकि इंग्लैंड के क्लब ने ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ह्यूज की सेवाएं बरकरार रखने के लिए उन्हें कार्यमुक्त करने का विकल्प चुना है।

भाषा लंदनThu, 22 Aug 2024 01:40 PM
share Share

भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा अगले साल की काउंटी चैंपियनशिप के लिए ससेक्स की टीम में वापसी नहीं करेंगे क्योंकि इंग्लैंड के क्लब ने ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ह्यूज की सेवाएं बरकरार रखने के लिए उन्हें रिलीज कर दिया है। अब ऐसे में उनके टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे पूरी तरह से बंद माने जा रहा है। हाल ही में दलीप ट्रॉफी के लिए हुए स्क्वॉड के चयन में भी उनका नाम किसी टीम में नहीं था।

ये भी पढ़ें:रोनाल्डो का यूट्यूब पर कोहराम, बनाया 90 मिनट में 1M सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड

बाएं हाथ के बल्लेबाज ह्यूज अगले सत्र में सभी चैंपियनशिप और टी20 विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। क्लब ने यह भी घोषणा की कि वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडन सील्स इस काउंटी टीम की तरफ से चैंपियनशिप के शुरुआती मैचों में खेलेंगे।

पुजारा 2024 में लगातार तीसरी बार ससेक्स की तरफ से खेले थे। उन्होंने ह्यूज की वापसी से पहले पहले सात चैंपियनशिप मैच खेले।

ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा,‘‘चेतेश्वर से करार खत्म करना आसान काम नहीं था लेकिन डेनियल हमारी जरूरत के अनुरूप टीम में फिट बैठे हैं और हमें खुशी है कि वह अगले पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

 

ये भी पढ़ें:मैं रुकने वाला नहीं…रोहित ने बातों ही बातों में दिया और ट्रॉफी जीतने का आश्वासन

ह्यूज ने इस साल के ब्लास्ट के ग्रुप चरण में 43.07 की औसत से 560 रन बनाए जिसमें पांच अर्द्धशतक शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 96 रन रहा। वह वर्तमान सत्र में काउंटी चैंपियनशिप के बाकी बचे पांच मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें