Hindi Newsखेल न्यूज़Cristiano Ronaldo creates havoc on YouTube creates world record by completing 1 million subscribers in 90 minutes

क्रिस्टियानों रोनाल्डो का यूट्यूब पर कोहराम, 90 मिनट में 1 मिलियन सब्सक्राइकर पूरे कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मात्र 90 मिनट में यूट्यूब पर 1 मिलियन सब्सक्राइकर पूरे कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनके पहले यूट्यूब के इतिहास में कोई भी चैनल इतनी जल्दी 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे नहीं कर पाया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Aug 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on

फुटबॉल की फील्ड पर पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तगड़ी फैन फॉलोइंग। वह जिस भी देश में जाते हैं वहां फैंस का जमावड़ा लग जाता है। वहीं अगल-अगल सोशल मीडिया प्लेयफॉर्म पर भी उनकी फैन फॉलोइंग बेमिसाल है। इस फैन फॉलोइंग का फायदा उठाते हुए रोनाल्डो ने यूट्यूब पर एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे शायद ही कोई तोड़ पाए। ये रिकॉर्ड है सबसे तेज 1 मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे करने का। हाल ही में अपना नया चैनल लॉन्ज कर रोनाल्डो ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर रोनाल्डो की लाजवाब फैन फॉलोइंग हैं। इंस्टा पर उनके 636 मिलियन फॉलोअर हैं, जो किसी भी अन्य इंस्टाग्राम यूजर से अधिक है। वहीं ट्विटर पर रोनाल्डो के 112.5 मिलियन और फेसबुक पर 170 मिलियन फॉलोअगर हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर यूट्यूब पर मात्र 90 मिनट में 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किए।

दरअसल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो की कैप्शन में कहा, ‘इंतजार खत्म हुआ। मेरा यूट्यूब चैनल आ गया है। सब्सक्राइब करें और मुझे इस नई जर्नी में जॉइन करें।’

रोनाल्ड को यूट्यूब चैनल का नाम ‘UR · Cristiano’ है।

 

चैनल लॉन्च करते हुए रोनाल्डो ने कहा था, “मैंने हमेशा सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ इस तरह के मजबूत संबंध का आनंद लिया है और मेरा यूट्यूब चैनल मुझे ऐसा करने के लिए एक बड़ा मंच देगा और वे मेरे, मेरे परिवार और कई अलग-अलग विषयों पर मेरे विचारों के बारे में अधिक जान पाएंगे।”

खबर लिखे जाने तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यूट्यूब चैनल ‘UR · Cristiano’ पर 15 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो गए हैं और इस चैनल पर अब तक 19 वीडियो डाली जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें