Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma main rukne wala nahi hun gave assurance of winning the Champions Trophy and WTC title

रोहित शर्मा बातों ही बातों में दे गए चैंपियंस ट्रॉफी और WTC का खिताब जीतने का आश्वासन, बोले- मैं रुकने वाला नहीं हूं…

  • रोहित शर्मा ने बातों ही बातों में कहा कि मैंने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, इसका एक कारण है। मैं रुकने वाला नहीं हूं, क्योंकि एक बार जब आपको खेल जीतने, कप जीतने का स्वाद मिल जाता है, तो आप रुकना नहीं चाहते।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Aug 2024 10:52 AM
share Share
Follow Us on

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी दो आईसीसी इवेंट, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, का खिताब जीतने का आश्वासन दे दिया है। उनका कहना है कि ट्रॉफी का स्वाद चखने के बाद वह रुकने वाले नहीं है। बता दें, 2023 वर्ल्ड कप का खिताब गंवाने के बाद हिटमैन थोड़ा निराश थे, मगर कोच राहुल द्रविड़, सिलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह के सपोर्ट के दम पर हिटमैन एक बार फिर टीम को खड़ा करने में कामयाब रहे और इस बार टीम के हाथ टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी लगी।

ये भी पढ़ें:कोहली नहीं! रोहित ने बताए अपने ‘तीन स्तंभ’ जिनके दम पर भारत बना वर्ल्ड चैंपियन

रोहित ने राहुल द्रविड़, अजीत अगरकर और जय शाह को अपने तीन स्तंभ भी बताया।

रोहित शर्मा ने ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स’ के दौरान कहा, “इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें। इसी की जरूरत थी। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं।”

ये भी पढ़ें:PAK vs BAN और ENG vs SL टेस्ट का डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर क्या पड़ेगा असर?

भारत को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है, वहीं टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की भी प्रबल दावेदार है।

रोहित शर्मा ने बातों ही बातों में कहा, "मैंने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, इसका एक कारण है। मैं रुकने वाला नहीं हूं, क्योंकि एक बार जब आपको खेल जीतने, कप जीतने का स्वाद मिल जाता है, तो आप रुकना नहीं चाहते और हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहेंगे। हम भविष्य में बेहतर चीजों के लिए प्रयास करते रहेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें