3 भारतीय दिग्गजों का टेस्ट करियर लील गई ये सीरीज...फैंस के दिल में छोड़ गई जिंदगीभर की चुभन
3 दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के टेस्ट करियर को इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लील गई। फैंस के दिल में ये सीरीज कील की तरह चुभेगी। आर अश्विन ने तो बीच सीरीज में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम बड़े अरमानों के साथ ऑस्ट्रेलिया गई थी। भारत ने इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया को बीजीटी में उन्हीं की सरजमीं पर हराया था। हालांकि, इस बार भारतीय टीम फेवरिट नहीं थी, क्योंकि घर पर 3-0 से भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। पर्थ टेस्ट मैच में मेजबानों को भारत ने 295 रनों के बड़े अंतर से हराया था, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए जीवनभर चुभने वाला था।
इस सीरीज में पहला मुकाबला जीतने के बावजूद भारतीय टीम को 3-1 से करारी हार मिली। टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से दूर रह गए। ये एक दर्द था, लेकिन सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी और फिर इस सीरीज के बाद में 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस तरह तीन दिग्गज क्रिकेटरों का टेस्ट करियर इस बीजीटी ने लील लिया। पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज रही है।
1. आर अश्विन का रिटायरमेंट
बीजीटी का तीसरा मैच खेला जा रहा था, जिसमें बारिश ने खलल डाला। इसी मैच के आखिरी दिन आर अश्विन को लेकर ड्रेसिंग रूम में हलचल दिखी। अश्विन के किसी के गले मिल रहे थे तो किसी से लंबी बात कर इमोशनल हो रहे थे। मैच ड्रॉ हुआ और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा आए। अश्विन भी जल्द ही पीसी में आए और उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। अश्विन ने बता दिया था कि उन्होंने आखिरी टेस्ट और आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है। इसके बाद वे घर लौट आए।
2. रोहित शर्मा का टेस्ट रिटायरमेंट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले। उस समय लगा कि रोहित शर्मा रिटायरमेंट लेने वाले हैं, लेकिन वे रुके रहे और बीच मैच में उन्होंने कहा कि उनका बाहर बैठने का फैसला रिटायरमेंट से जुड़ा नहीं है। हालांकि, चार महीने बाद उन्होंने 7 मई को इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
3. विराट कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट
रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट से अभी भारतीय फैंस उबरे ही थे कि ईएसपीएनक्रिकइंफो ने विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने की खबर को प्रकाशित कर दिया। उस खबर में लिखा था कि विराट ने बीसीसीआई को अपने रिटायरमेंट की जानकारी दे दी है। हालांकि, फैंस को लगा कि बीसीसीआई उनको मना लेगी, लेकिन 12 मई की दोपहर को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया। इस तरह तीन दिग्गजों का टेस्ट करियर इस बार की बीजीटी लील गई।