मनाते रह गए दिग्गज, मगर नहीं माने विराट कोहली...तोड़ लिया रेड बॉल से नाता
टेस्ट रिटायरमेंट की अटकलों के बीच कई दिग्गजों ने विराट कोहली को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। विराट कोहली अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल रोहित शर्मा की तरह भारत के लिए खेलते नजर आएंगे।

इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम का ऐलान होने से पहले इस तरह की सुगबुगाहट सामने आई कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं। विराट कोहली ने सबसे पहले इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को दी। हालांकि, तब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ था, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से कई मीडिया हाउस ने विराट कोहली के रिटायरमेंट की खबरों को चलाया। हालांकि, फिर भी फैंस इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे कि 36 वर्षीय और फिटनेस के मामले में दमदार विराट कोहली आखिर कैसे अपने सबसे प्रिय प्रारूप को छोड़ सकते हैं। यहां तक रिटायरमेंट की खबरों के बीच तमाम दिग्गजों ने विराट कोहली को मनाने की कोशिश की, मगर विराट कोहली ने रेड बॉल से नाता तोड़ ही लिया।
टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने की दहलीज पर खड़े विराट कोहली ने टेस्ट से दूरी बनाने की आधिकारिक घोषणा सोमवार 12 मई को अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में की। उन्होंने लिखा कि वे 14 साल तक इस फॉर्मेट में खेले, जिसने उनसे बहुत कुछ लिया, लेकिन इससे कहीं ज्यादा दिया भी। आखिर में उन्होंने 269 साइनिंग ऑफ भी लिखा, जो उनका टेस्ट कैप नंबर है। विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में रोकने के लिए दिग्गजों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया और मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
ब्रायन लारा से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और सौरव गांगुली से लेकर अंबाती रायुडू तक ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में रुकने के लिए कहा था। हालांकि, विराट नहीं माने। हर कोई चाहता था कि वे इंग्लैंड के दौरे पर जाएं, लेकिन विराट कोहली ने अपने दिल की बात सुनी। पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में अच्छी नहीं थी। हालांकि, वह जिस तरह के खिलाड़ी हैं, वे इंग्लैंड में रन बना सकते थे। आईपीएल 2025 में भी लय में थे, लेकिन विराट अब अपना करियर 9230 रनों के साथ खत्म करेंगे।
कोहली को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, "विराट कोहली के इस निर्णय ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। हम एक ऐसे दौरे पर जा रहे हैं जो अन्य टेस्ट खेलने वाले देशों के लिए भी सबसे कठिन लिटमस टेस्ट है। मैं क्यों कह रहा हूं कि कोहली इंग्लैंड में हमारे 'चमकते कवच में शूरवीर' हो सकते हैं? क्योंकि उनके पास अनुभव है, खासकर रोहित शर्मा के जाने के बाद। आप इंग्लैंड में एक अनुभवहीन टीम नहीं भेज सकते।"
ब्रायन लारा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है!! उन्हें मना लिया जाएगा। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। विराट कोहली अपने बचे हुए टेस्ट करियर में 60 से ऊपर की औसत से रन बनाने जा रहे हैं।"”