Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bevon Jacobs earns first New Zealand call up for Sri Lanka Series and Mitch Hay to take T20I gloves

न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम का ऐलान, इस युवा तूफानी प्लेयर को पहली बार मिला मौका

  • श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। युवा खिलाड़ी बीवन जैकब्स को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। वे टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 06:20 AM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3-3 मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। मिचेल सैंटनर रेगुलर कैप्टन के तौर पर पहली बार व्हाइट बॉल टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। इस टीम में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। खासकर टी20आई टीम में। ऑकलैंड के बल्लेबाज बीवन जैकब्स को पहली बार टी20आई सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, जबकि मिच हे विकेटीकीपिंग करने वाले हैं। इस सीरीज की शुरुआत शनिवार 28 दिसंबर से होने वाली है।

22 साल के बीवन जैकब्स ने घरेलू क्रिकेट मे दमदार प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर उनको आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। मुंबई के लिए इस बार न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर खेलने वाले हैं। बीवन जैकब्स सोमवार को टी20 वॉर्मअप मैच खेले, जहां उन्होंने 16 गेंदों में तूफानी 39 रन बनाए। ऐसे में उनको डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है। 13 सदस्यीय टीम टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने चुनी है। 3 मैचों की वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आखिरी वनडे सीरीज है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने रचा कीर्तिमान, साउथ अफ्रीका में ये कमाल करने वाली पहली टीम बनी

इस सीरीज के बाद ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी फाइनल 15 का ऐलान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए करेगा, जो पाकिस्तान और किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेली जानी है। जैक फॉक्स, मिच हे और टिम रॉबिन्सन पहली बार अपनी सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। मिच हे को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है, जिन्होंने श्रीलंका के ही खिलाफ पिछले महीने अच्छा प्रदर्शन किया था।

विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने एक T20I मैच में सबसे ज्यादा डिस्मिसल हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 5 कैच और एक स्टंपिंग दांबुला टी20 मैच में की थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि मिच हे टी20आई सीरीज में विकेटकीपर होंगे, लेकिन वनडे सीरीज में कीपिंग कवर के तौर पर शामिल किए गए हैं। टॉम लैथम, विल ओराउर्की और विल यंग टीम के साथ वनडे सीरीज से जुड़ेंगे। वहां लैथम विकेटकीपिंग करेंगे। ये तीनों जैकब्स, फॉक्स और रॉबिन्सन की जगह लेंगे।

ये भी पढ़ें:सईम अयूब ने सेंचुरी ठोककर की कोहली की बराबरी, बाबर आजम धांसू रिकॉर्ड से दूर

न्यूजीलैंड की टी20आई टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मिच हे, मैट हेनरी, बीवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन और नैथन स्मिथ

न्यूजीलैंड की वनडे टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ऑराउर्की, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नैथन स्मिथ और विल यंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें