Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI se Sikhna Chahiye ki Kamran Akmal lashed out at PCB After India's victory

भारत की जीत के बाद कामरान अकमल ने PCB को लताड़ा, बोले- बीसीसीआई से सीखना चाहिए कि…

  • कामरान ने कहा कि पीसीबी को बीसीसीआई, उनके पेशेवर रवैये, उनकी टीम, चयनकर्ता, कप्तान और कोचों से सीखना चाहिए। यही चीजें हैं जो एक टीम को नंबर एक बनाती हैं और दुनिया पर हावी बनाती हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 01:44 PM
share Share

टीम इंडिया की बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड को प्रोफेशनलिजम का पाठ पढ़ाया है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जो टीम चेन्नई टेस्ट में उतरी लगभग उसी टीम ने पिछले दिनों पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 2-0 से सीरीज हराई थी। पाकिस्तान की इस हार का जिम्मेदार कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ठहराया है और कहा है कि अगर सब कुछ ठीक चल रहा होता तो पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान नहीं होता।

ये भी पढ़ें:कानपुर टेस्ट में रोहित देंगे इस स्टार प्लेयर को मौका? किसका कटेगा पत्ता

कामरान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पीसीबी को बीसीसीआई, उनके पेशेवर रवैये, उनकी टीम, चयनकर्ता, कप्तान और कोचों से सीखना चाहिए। यही चीजें हैं जो एक टीम को नंबर एक बनाती हैं और दुनिया पर हावी बनाती हैं। अगर हम इतने अच्छे होते, तो पाकिस्तान क्रिकेट यहां नहीं होता। आपके अहंकार की वजह से ही पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान उठाना पड़ रहा है।"

बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की हार ने उस उथल-पुथल की याद दिला दी है, जिसमें वे पिछले कुछ सालों से फंसे हुए हैं।

2022 एशिया कप के फाइनल में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिसतानी टीम को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगले संस्करण में टीम सुपर-4 से बाहर हो गई थी। इसके बाद टीम भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने आई जहां टीम को ग्रुप स्टेज से बहार होकर ही घर लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें:नया शोएब अख्तर? इमरान के रनअप और बॉलिंग ऐक्शन ने मचाई धूम

इसके बाद पाकिस्तान के सेट-अप में बदलावों की लहर आई। बाबर ने कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह शाहीन शाह अफरीदी ने ले ली। टी20 विश्व कप से कुछ महीने पहले, उन्हें व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में फिर से नियुक्त किया गया, लेकिन शान मसूद ने टेस्ट कप्तानी बरकरार रखी। इस बीच पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश का सामना किया, टी20I में आयरलैंड और इंग्लैंड से हार गया।

इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सबसे बड़े उलटफेर का सामना तब करना पड़ा जब टीम मेजबान अमेरिका से हार गई। यूएसए के बाद बाबर की टीम भारत से हार गई, जिसने ग्रुप स्टेज में उनकी बाहर होने की पुष्टि की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें