अश्विन के रिटायरमेंट से लेकर कोहली-रोहित के फ्यूचर तक…आज BCCI मीटिंग में हो सकती है इन मुद्दों पर चर्चा
- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के लेकर आज बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग होनी है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार यह मीटिंग आज शाम 5 बजे मुंबई में बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के लेकर आज बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग होनी है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार यह मीटिंग आज शाम 5 बजे मुंबई में बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में होगी। इस मीटिंग में बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला मैच जीतने के बावजूद सीरीज 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के दौरान टीम सिलेक्शन, ड्रेसिंग रूम की चैट लीक, अश्विन के रिटायरमेंट सहित कई चीजें चर्चा में आई। इनके जवाब आज बीसीसीआई को कप्तान, कोच और चयनकर्ता देंगे।
मुंबई में शेड्यूल इस स्पेशन जर्नल मीटिंग (एसजीएम) में देवजीत सैकिया जय शाह को रिप्लेस कर बीसीसीआई सचिव का कार्यभार संभाल सकते हैं।
अश्विन का संन्यास, रोहित-कोहली की फॉर्म पर हो सकते हैं सवाल
इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म से लेकर अश्विन के रिटायरमेंट तक पर चर्चा हो सकती है। अश्विन ने अचानक बीच सीरीज में संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया था। उन्हें ऐसा लगने लगा था कि उनकी जगह अब प्लेइंग XI में नहीं बन रही है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अचानक वॉशिंगटन सुंदर की टीम में एंट्री हुई थी, वहीं पर्थ टेस्ट में भी उनको जडेजा-अश्विन की जोड़ी के आगे खिलाया गया था।
सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद, भारत ने अपने अगले आठ टेस्ट मैचों में से 6 में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 0-3 की क्लीन स्वीप भी शामिल है। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में पर्थ में जीत भारतीय टीम के लिए इस दौरान एकमात्र हाइलाइट रही। चयनकर्ताओं से रोहित और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म और भविष्य को लेकर मीडिया में चल रहे हंगामे पर भी बात करने की उम्मीद है।
भारत को अगली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड दौरे पर खेलनी है, रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन किस आधार पर होगा यह भी देखने वाली बात है। इन दोनों दिग्गजों ने काफी समय से रणजी ट्रॉफी नहीं खेली है।
मीटिंग के दौरान खिलाड़ियों के डोमेस्टिक क्रिकेटर ना खेलने को लेकर भी सवाल हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।