बीसीसीआई ने किया वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी से इनकार, अब ये देश प्रबल दावेदार; आईसीसी जल्द कर सकता है ऐलान
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करने से इनकार करने के बाद अब आईसीसी नए वेन्यू की तलाश में है। ऐसे में यूएई इस टूर्नामेंट की मेजबानी के प्रबल दावेदार के रूप में उभर रहा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करने से इनकार करने के बाद अब आईसीसी नए वेन्यू की तलाश में है। ऐसे में यूएई इस टूर्नामेंट की मेजबानी के प्रबल दावेदार के रूप में उभर रहा है। बांग्लादेश में आए राजनेतिक संकट के चलते वहां इस टूर्नामेंट का होना मुश्किल दिख रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की बात की थी, मगर अगले साल भारत को 50 ओवर वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है जिस वजह से बीसीसीआई ने लगातार दो वर्ल्ड कप की मेजबानी करने से इनकार कर दिया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार समय की कमी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) दुबई/अबू धाबी को विकल्प के रूप में देख रही है, लेकिन BCB ने और समय मांगा है। ICC द्वारा जल्द ही निर्णय लिए जाने की उम्मीद है, उम्मीद है कि आईसीसी 20 अगस्त को नए वेन्यू का ऐलान कर देगा जब निदेशकों की एक ऑनलाइन बैठक निर्धारित है, हालांकि इस मीटिंग का एजेंडा अलग होगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीबी के एक अधिकारी ने आईसीसी से कोई भी फैसला लेने से पहले पांच दिन का समय मांगा है। अगर आईसीसी अतिरिक्त समय देता है, तो उसे 20 अगस्त को बोर्ड मीटिंग के दिन फैसला करना होगा। बताया जा रहा है कि आईसीसी को 15 अगस्त तक वुमेंस वर्ल्ड कप पर फैसला लेना था।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ना करने पर क्या बोले जय शाह
जय शाह ने कहा, "अगले साल हम 50 ओवरों के वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। हम ऐसा कोई संकेत नहीं देना चाहते कि हम लगातार वर्ल्ड कप की मेजबानी करना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "बांग्लादेश ने बीसीसीआई से पूछा था कि क्या वे इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकते हैं, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया। अभी मानसून का मौसम चल रहा है और अगले साल हम वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहे हैं। मैं यह आभास नहीं देना चाहता कि मैं लगातार विश्व कप की मेजबानी करना चाहता हूं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।