Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI likely to allow 5 retentions in IPL 2025 Mega Auction MI Jasprit Bumrah Suryakumar Yadav Rohit Sharma Hardik Pandya

IPL 2025: खिलाड़ियों के रिटेंशन पर बीसीसीआई ले सकता है बड़ा फैसला, मुंबई इंडियंस को होगा जबरदस्त फायदा

  • 2022 सीजन से पहले, फ्रेंचाइजियों के पास 4 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होती थी जिसमें अधिकतम तीन भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी हो सकते थे। हालांकि इस बार कितने देशी और कितने विदेशी खिलाड़ी रिटेन होंगे यह साफ नहीं हुआ है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 07:56 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों को कितने खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होगी, यह इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल है। हर टीम चाहती है कि वह अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन करके रखें ताकि उनकी ब्रांड वेल्यू बनी रहे। ऐसे में अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आईपीएल फ्रेंचाइजियों को 5 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दे सकता है, हालांकि अगर ऐसा होता है तो मेगा ऑक्शन के दौरान टीमों के पास राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा। बीसीसीआई के इस फैसले से सबसे बड़ा फायदा मुंबई इंडियंस को हो सकता है क्योंकि उनके पास जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को टीम में बनाए रखने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें:बेवकूफ तू नहीं मैं…जब धोनी के ‘प्रचंड’ गुस्से का शिकार बने थे चाहर

हाल ही में अपने मुख्यालय में हुई बैठक में बीसीसीआई ने सभी 10 टीम मालिकों के साथ खिलाड़ियों की रिटेनरशिप के बारे में चर्चा की थी। अधिकांश फ्रेंचाइजियां 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती थी क्योंकि इससे उन्हें निरंतरता मिलेगी। और यह समझा जाता है कि उनके अनुरोध पर विचार करने के बाद बीसीसीआई ने अनुरोध का पालन किया है क्योंकि उसका मानना ​​है कि पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने से यह भी सुनिश्चित होगा कि फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू भी सुरक्षित रहेगी।

2022 सीजन से पहले, फ्रेंचाइजियों के पास 4 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होती थी जिसमें अधिकतम तीन भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी हो सकते थे। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आईपीएल 2025 में टीमें कितने देशी और कितने विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:कानपुर टेस्ट अगर चढ़ा बारिश की भेंट तो WTC टेबल में भारत को होगा नुकसान

पांच खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की संभावना के साथ, अब सभी की निगाहें मुंबई इंडियंस पर हैं। पिछले एक दशक से उनकी कोर टीम एक जैसी ही रही है, लेकिन इस साल पांड्या की कप्तानी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने रिटेनर को किस तरह से टीम में शामिल करते हैं।

2022 में जब मुंबई ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, तो रोहित को सबसे ज्यादा 16 करोड़ रुपये मिले थे, उसके बाद बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार (8 करोड़ रुपये) और कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये) थे। इस बार, बुमराह और सूर्यकुमार के शेयरों में उछाल के साथ, यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किस कीमत पर रिटेन किया जाता है, बशर्ते कि वे खिलाड़ियों के साथ समझौता कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें