Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bewakoof tu nahi main hun Mohit Sharma reveals when Dhoni got angry and scolded Deepak Chahar

बेवकूफ तू नहीं मैं…जब धोनी के ‘प्रचंड’ गुस्से का शिकार बने थे दीपक चाहर

  • एक आईपीएल मैच के दौरान धोनी ने दीपक चाहर को नकल गेंद डालने के लिए मना किया था, मगर धोनी की बात ना मानते हुए दीपक ने उस गेंद का इस्तेमाल किया। इस बात से धोनी गुस्सा हो गए थे और उन्हें खूब सुनाया था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 06:53 AM
share Share
Follow Us on

महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट फील्ड पर उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, मगर कई बार ऐसा भी होता है जब वह भी अपना आपा खो बैठते हैं। ऐसा ही एक किस्सा चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बताया है। मोहित ने एक पोडकास्ट के दौरान बताया कि जब दीपक चाहर को धोनी की सलाह ना मानने पर जमकर डांट पड़ी थी। इस दौरान माही ने उनसे यह तक कह दिया था कि बेवकूफ तू नहीं मैं हूं…। बता दें, धोनी ने दीपक चाहर की प्रतिभा पर खूब भरोसा जताया है, यही वजह है यह तेज गेंदबाज लंबे समय से सीएसके के साथ बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:कानपुर टेस्ट अगर चढ़ा बारिश की भेंट तो WTC टेबल में भारत को होगा नुकसान

हुआ कुछ ऐसा था कि एक आईपीएल मैच में दीपक चाहर को नकल गेंद डालने में दिक्कत हो रही थी। एक गेंद पहले उन्होंने इस प्रयास में चौका खाया था, धोनी ने उन्हें सालह दी थी कि इस गेंद का इस्तेमाल ना करें। मगर दीपक ने 2-3 गेंद के बाद फिर नकल बॉल डालना चाही, मगर इस बार वह बल्लेबाज के सिर के ऊपर से गई। इस बात से गुस्सा हुए माही ने दीपक की जमकर क्लास लगाई थी।

मोहित शर्मा ने 2 स्लोगर्स के पोडकास्टे में इस किस्से के बारे में बताया, “दीपक चाहर को भी (धोनी से) काफी सुनने को मिला है। 2019 में दीपक खेल रहे थे और मैं नहीं। मैच चेन्नई में था और हर किसी का खूब पसीना बहा रहा था। उन्होंने नकल बॉल फेंकी जो मुझे लगता है कि फुल टॉस या कुछ और थी, जिस पर चौका या छक्का लगा। धोनी भाई ने उनसे कहा कि वे इसे दोबारा न फेंके। उन्होंने कहा, 'ठीक है माही भाई'। अगली 2-3 गेंदें फेंकने के बाद उन्होंने फिर से नकल बॉल फेंकी जो इस बार बल्लेबाज के सिर के ऊपर से निकल गई।”

 

ये भी पढ़ें:रोहित-गंभीर ने कानपुर में चुनी ये पिच तो प्लेइंग XI में करना होगा बदलाव

उन्होंने आगे बताया, “माही भाई उनके पास आए, दीपक के कंधे पर हाथ रखा, उनसे कुछ बातें कीं और वापस चले गए। जाहिर है, हमें नहीं पता था क्या बात हुई, इसलिए जब मैच खत्म हुआ, तो हमने पूछा कि क्या हुआ? उन्होंने कहा, 'तुम्हें पता है उसने क्या कहा? उसने कुछ सुनाया और फिर उसने कहा 'बेवकूफ तू नहीं है, बेवकूफ मैं हूं।' तो यह एक ऐसी कहानी है जिसे हम हमेशा याद रखते हैं। हालांकि, धोनी भाई चाहर से उतना ही प्यार भी करते हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें