IND vs BAN 2nd Test अगर चढ़ा बारिश की भेंट तो WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को होगा नुकसान, जानें कैसे
- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाना है। मगर मैच के पहले तीन बारिश का साया है। ऐसे में मुकाबला ड्रॉ होने के अधिक चांसेस है। अगर मैच धुलता है तो इससे भारत को नुकसान होगा।
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाना है। हालांकि भारतीय टीम और उनके फैंस के लिए कानपुर से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिन कानपुर में तगड़ी बारिश होने की संभावना है, जिस वजह से यह मैच पूरा नहीं हो पाएगा। अगर इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो इसमें बांग्लादेश से ज्यादा भारत का नुकसान है। कानपुर टेस्ट ड्रॉ रहने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत को नुकसान होगा और लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की टीम इंडिया की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लग सकता है।
कानपुर वेदर रिपोर्ट
27 सितंबर से कानपुर में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट खेला जाएगा जो 1 अक्टूबर तक चलेगा। Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो मैच के पहले तीन दिन बारिश होने के अधिक चांसेस हैं। 27 सितंबर को कानपुर में बारिश होने की संभावना सबसे अधिक 93 प्रतिशत है, जबकि अगले दो दिन क्रमश: 80 और 59 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होए। अगर इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैच के पहले तीन दिन बारिश की वजह से धुलते हैं तो बचे दो दिन में तो मुकाबले का नतीजा निकल पाना मुश्किल होगा। तो ऐसे में डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा आईए जानते हैं।
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल
मौजूदा WTC पॉइंट्स टेबल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सर्वाधिक 71.67 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं बांग्लादेश 39.29 प्रतिशत अंकों के साथ 6ठे पायदान पर। अगर इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों के बीच 4-4 अंक बांटे जाएंगे। इस स्थिति में भारत के खाते में 68.18 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। घरेलू परिस्थितियों और दोनों टीमों को देखते हुए कानपुर टेस्ट में भारत की जीत की संभावना अधिक है, अगर भारत दूसरा टेस्ट जीतता है तो उनके खाते में 74.24 प्रतिशत अंक होंगे।
इस वजह से अगर कानपुर टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहता है तो भारत को नुकसान होगा। वहीं उनकी फाइनल की उम्मीदों को भी झटका लगेगा। भारत को फाइनल से पहले 9 टेस्ट मैच और खेलने हैं जिसमें से कम से कम टीम इंडिया को 5 मुकाबले जीतने होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड को खिलाफ 3 तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ फेवरेट मानी जा रही टीम इंडिया का अगर दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से धुलता है तो इससे भारत का आगे का सफर मुश्किल हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।