पाकिस्तान के पिच क्यूरेटर पर बरसे पूर्व क्रिकेटर, कहा- वह नहीं जानता कि पिच कैसे तैयार की जाती है
- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान के पिच क्यूरेटर की क्लास लगाई और कहा कि वह नहीं जानता कि पिच कैसे तैयार की जाती है। इंडिया को देखो, जैसे वह पिच चाहते हैं, क्यूरेटर वैसी ही पिच बनाते हैं।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पिच क्यूरेटर टोनी हेमिंग की जमकर आलोचना की। मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से ठीक पहले बासित अली ने ये दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के इस शख्स को नहीं पता कि पिच कैसे तैयारी की जाती है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को पारी और 47 रनों के अंतर से हार मिली थी। पाकिस्तान ने 556 रन पहली पारी में बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड ने सपाट पिच पर 823 रन बनाकर पाकिस्तान को दूसरी पारी में 220 रनों पर समेट दिया था। इसी पिच पर अब दूसरा मैच होना है।
पहले टेस्ट मैच में यहां स्पिनरों को कोई मदद पिच से नहीं मिली और ज्यादातर स्पिनर विकेटों के लिए तरसे, लेकिन दूसरे मैच में ऐसा होने की उम्मीद कम है, क्योंकि पीसीबी ने पिच को स्पिन फ्रेंडली तैयार कराया है। इस पर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पहले टेस्ट मैच में हमने सोचा था कि दूसरे दिन गेंद घूमेगी, लेकिन पांचवें दिन भी ऐसा नहीं हुआ। क्यूरेटर ऑस्ट्रेलिया से हैं और वे आईसीसी का भी हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि पिच कैसे तैयार की जाती है।"
उन्होंने आगे कहा, "अब खिलाड़ी उसी पिच पर खेलेंगे, इस उम्मीद में कि गेंद घूमेगी। ऐसे क्यूरेटर को नियुक्त करने का क्या मतलब है जो पिच बनाना ही नहीं जानता? यह बहुत महत्वपूर्ण सवाल है। पूरी दुनिया हमारा मजाक उड़ा रही है। भारत को देखिए। पिच को वे जिस तरह से चाहते हैं, उसी तरह से तैयार किया जाता है।" दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर हैं, जबकि इंग्लैंड ने फिर से शोएब बशीर और जैक लीच को चुना है। मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अब देखना ये है कि पिच का रवैया पहले दिन कैसा रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।