Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam To Virat Kohli Most Innings batted in this year without Scoring Century

बाबर आजम बने नंबर-1, बिना शतक जड़े इस साल खेली सबसे ज्यादा पारियां; विराट कोहली भी लिस्ट में

  • बाबर आजम साल 2024 में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने हमवतन सैम अयूब की बराबरी की है। लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 12:50 PM
share Share

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है। वह साल 2024 में बिना शतक जड़े संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उन्होंने हमवतन सैम अयूब की बराबरी की है। इन दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने इस साल सभी फॉर्मेट मिलाकर 27 पारियां खेल ली है, मगर एक भी बार ना तो बाबर और ना ही सैम अयूब 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं। वैसे इस सूची में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम दर्ज है।

ये भी पढ़ें:स्टार्क ने तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड, AUS सरजमीं पर पूरा किया विकेट का शतक

विराट कोहली हाल ही में हुई न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में काफी खराब फॉर्म में नजर आए। तीन मैचों की 6 पारियों में शतक तो छोड़ों वह पूरी सीरीज में ही 100 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए। जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में उनके बल्ले से 15.50 की औसत से 93 रन निकले। इस दौरान वह एक ही बार 50 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे।

विराट कोहली के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा है। इस साल उनकी 76 रनों की पारी के दम पर भारत जरूर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रहा, मगर उसके अलावा उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कोहली ने इस साल 25 पारियां खेल ली है, मगर उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। फैंस उनका 81वां इंटरनेशनल शतक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:जब तक ये खिलाड़ी मैदान पर था, न्यूजीलैंड जीत के बारे में सोच भी नहीं रहा था

इस साल बिना शतक बनाए सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज-

27 - बाबर आज़म*

27 - सैम अयूब*

27 - मिशेल मार्श

25 - विराट कोहली

25 - ग्लेन फिलिप्स

24 - समरविक्रमा

वहीं बात भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की करें तो, इस साल उनके बल्ले से तीन शतक निकले हैं। इनमें से दो सेंचुरी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनाई थी, वहीं एक बार उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 100 रन का आंकड़ा पार किया था। वैसे हिटमैन के बल्ले से शतक निकले अब 21 पारियां हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें