Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Starc surpasses Brett Lee to become fastest to 100 ODI wickets in Australia

मिचेल स्टार्क ने तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कारनामा करने वाले बने नंबर-1 गेंदबाज

  • Mitchell Starc- मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेट ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ा है। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 6ठे खिलाड़ी भी बने।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 12:16 PM
share Share
Follow Us on

Mitchell Starc- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को पछाड़ा। ब्रेट ली ने यह कारनामा अपने करियर की 55वीं पारी में पूरा किया था, वहीं स्टार्क ने उनसे एक पारी कम लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में स्टार्क ने अपने 10 ओवर के कोटे में 33 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:कमिंस को बल्ला दिखाना पड़ा कामरान को भारी, मिला कभी ना भूल पाने वाला सबक- Video

मिचेल स्टार्क ने अपने इस स्पेल में अब्दुल्ला शफीक और सईम अयूब के साथ शाहीन अफरीदी का शिकार किया। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वार्न, क्रेग मैकडरमोट और स्टीव वॉ के बाद 100 वनडे विकेट लेने वाले 6ठे गेंदबाज बने हैं।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम पारियों में 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज-

मिचेल स्टार्क- 54 पारियां

ब्रेट ली- 55

ग्लेन मैक्ग्रा- 56

शेन वार्न- 61

क्रेग मैकडरमोट- 71

स्टीव वॉ- 93

ये भी पढ़ें:T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, कब खेला जाएगा पहला मैच?

मिचेल स्टार्क का 26.1 गेंद प्रति विकेट का स्ट्राइक रेट इन छह खिलाड़ियों में सबसे अच्छा है, और ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 50 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में क्लिंट मैके (24.7) के बाद दूसरा सबसे अच्छा है।

मिचेल स्टार्क ने अपने घर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में स्टीव वॉ को पछाड़ दिया है। वॉ ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में 101 विकेट चटकाए थे, वहीं स्टार्क के नाम अब 102 सफलताएं हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ब्रेट ली के नाम है जिन्होंने अपने करियर में 169 शिकार किए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें