जोश इंग्लिस के रिकॉर्ड तोड़ शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को रौंदा, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
- जोश इंग्लिस के रिकॉर्ड तोड़ शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को दूसरे टी20 में 70 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला मैच कंगारुओं ने 7 विकेट से जीता था।
जोश इंग्लिस के रिकॉर्ड तोड़ शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को दूसरे टी20 में 70 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक जड़ते हुए 49 गेंदों पर 7 चौकों और इतने ही गगनचुंबी छक्कों की मदद से 103 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के सामने जीत के लिए 197 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम 16.4 ओवर में 126 रनों पर ही सिमट गई। जोश इंग्लिस को उनकी इस लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच के हीरो ट्रेविस हेड बिना खासा खोले पहली गेंद पर आउट हो गए। ब्रैडली करी ने उन्हें गोल्डन डक पर बोल्ड किया। जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी कमाल नहीं दिखा पाए और 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जोश इंग्लिस ने दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और कैमरून ग्रीन के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने स्टोइनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।
जोश इंग्लिस ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 गेंदों पर सबसे तेज शतक जड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एरोन फिंच के नाम था जिन्होंने 47 गेंदों में यह कारनामा किया था, बता दें, इंग्लिस इससे पहले 47 गेंदों में भी टी20 शतक ठोक चुके हैं।
जोश इंग्लिस की इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। ब्रैडली करी ने स्कॉटलैंड के लिए सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम शुरुआत से ही मैच में पिछड़ती दिखी। ब्रैंडन मैकमुलेन ने 59 रनों की पारी जरूर खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर पर किसी का साथ नहीं मिला। स्कॉटलैंड के 11 में से 9 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। मार्कस स्टोइनिस ने 4 विकेट निकालकर मेजबानों को 16.4 ओवर में 126 पर समेटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।