पृथ्वी शॉ की हो सकती है वापसी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई के संभावितों में नाम
- पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से फिटनेस और फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि इससे उनके करियर को नया जीवन मिल सकता है। शॉ को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था।
पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मुंबई के 28 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है । लीग दौर के मुकाबले 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक जबकि नॉकआउट नौ से 15 दिसंबर तक खेले जाएंगे ।
भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी-20 मैच खेलने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया था। शॉ ने दो रणजी मैचों में 7 , 12, 1 और नाबाद 39 रन बनाए थे। मुंबई की सीनियर पुरूष चयन समिति ने फिटनेस और बर्ताव को लेकर उन्हें बाहर किया है। उस समय शॉ टीम के अभ्यास सत्रों में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे थे और उनका वजन भी बढ गया है।
श्रेयस अय्यर को भी रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। उन्होंने पिछले दो मैचों में 142 और 233 रन बनाकर बल्ले से प्रभावित किया। अय्यर को शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है।
मुंबई संभावित खिलाड़ी :
पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरात, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोर, आकाश आनंद, साइराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, सागर छाबरिया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टोन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफान उमेर, विनायक भोइर, कृतिक हनागावाडी, शशांक अटार्डे, जुनैद खान ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।