Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमFormer Indian cricketer Sanjay Manjrekar give valuable advice to Indian batters to successful in australia

AUS में भारतीय बैटर्स को सफल होने के लिए अपनाना होगा ये तरीका, मांजरेकर ने शेयर किया अपना अनुभव

  • संजय मांजरेकर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों को उछाल भरी पिचों पर खेलने में परेशानी होती हैं। हालांकि उन्होंने इससे निपटने के लिए सुझाव भी दिए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर कमेंट किया है। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान राहुल-ईश्वरन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वहीं संजय ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले खिलाड़ियों को महत्वपूर्व सलाह भी दी है। 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले केएल और ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ढलने का मौका मिला।

हालांकि अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चारों पारियों में कमाल नहीं दिखा सके। केएल राहुल भी दो पारियों में 4 और 10 रन ही बना सके। इन दोनों के प्रदर्शन को देखते हुए पहले मैच में इनके शामिल होने पर संशय है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पहले मैच से बाहर हो सकते हैं, ऐसे में बतौर ओपनर इन दो खिलाड़ियों के बीच रेस है।

संजय मांजरेकर ने कहा, ''मुझे लगता है कि भारत वहां (ऑस्ट्रेलिया) थोड़ा कम आत्मविश्वास के साथ गया था, क्योंकि उस दौरे से पहले जो हुआ (भारत घर पर न्यूजीलैंड से 0-3 से हारा) और रोहित-कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं थे। आपने अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों को जिस तरह आउट होते देखा, वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के लिए सामान्य बात थी। पिच जिस पर कुछ मदद रहती है तो उनका अपना खेलना का तरीका है और वहां पर वो अतिरिक्त बाउंस से हैरान हो जाते हैं और ये हम सबके साथ हुआ है।''

ये भी पढ़ें:स्पिनर के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज क्यों हो रहे फ्लॉप, रिकी पोंटिंग ने बताई वजह

उन्होंने आगे कहा, ''हम आस्ट्रेलिया गए थे और इसलिए हमें उछाल से अभ्यस्त होने के लिए समय चाहिए था और सहज रूप से हम अपनी अपेक्षा से थोड़ा अधिक ऊपर खेल रहे थे। इसलिए आपको वहां भारत में खेलने वाले तरीकों से छुटकारा पाना होगा। केएल और ईश्वरन को अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। इसलिए उन दोनों के बीच टक्कर और बढ़ गई है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें