श्रीलंका के खिलाफ लॉकी फर्ग्यूसन का कहर, हैट्रिक लेने वाले पांचवें कीवी गेंदबाज बने
- तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए जैकब ओरम, टिम साउथी, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी हैट्रिक ले चुके हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान हैट्रिक ली। लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। फर्ग्यूसन ने दो ओवर के दौरान ये हैट्रिक पूरी की। उन्होंने श्रीलंका की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट चटकाया और फिर आठवें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।
तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने हैट्रिक लेने के दौरान कुसल परेरा (3) को आउट किया, फिर कामिंडु मेंडिस (1) को एलबीडब्ल्यू किया और फिर चरिथ असलांका को कैच आउट कराया। फर्ग्यूसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पांचवें कीवी गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले जैकब ओरम, टिम साउथी, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने ये कारनामा किया है।
पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक
जैकब ओरम बनाम श्रीलंका, 2009
टिम साउथी बनाम पाकिस्तान, 2010
माइकल ब्रेसवेल बनाम आयरलैंड, 2022
टिम साउथी बनाम भारत, 2022
मैट हेनरी बनाम पाकिस्तान, 2023
लॉकी फर्ग्यूसन बनाम श्रीलंका, 2024
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।