Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणSL vs NZ Lockie Ferguson Claims Hat Trick becomes fifth New Zealand bowler to do

श्रीलंका के खिलाफ लॉकी फर्ग्यूसन का कहर, हैट्रिक लेने वाले पांचवें कीवी गेंदबाज बने

  • तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए जैकब ओरम, टिम साउथी, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी हैट्रिक ले चुके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

लॉकी फर्ग्यूसन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान हैट्रिक ली। लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। फर्ग्यूसन ने दो ओवर के दौरान ये हैट्रिक पूरी की। उन्होंने श्रीलंका की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट चटकाया और फिर आठवें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने हैट्रिक लेने के दौरान कुसल परेरा (3) को आउट किया, फिर कामिंडु मेंडिस (1) को एलबीडब्ल्यू किया और फिर चरिथ असलांका को कैच आउट कराया। फर्ग्यूसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पांचवें कीवी गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले जैकब ओरम, टिम साउथी, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने ये कारनामा किया है।

ये भी पढ़ें:शतक लगाने के बाद अभिषेक के बल्ले पर लगी जंग, लगातार मैचों में रहे फ्लॉप

पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक

जैकब ओरम बनाम श्रीलंका, 2009

टिम साउथी बनाम पाकिस्तान, 2010

माइकल ब्रेसवेल बनाम आयरलैंड, 2022

टिम साउथी बनाम भारत, 2022

मैट हेनरी बनाम पाकिस्तान, 2023

लॉकी फर्ग्यूसन बनाम श्रीलंका, 2024

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें