Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़After Gary Kirsten will Jason Gillespie also be sacked PCB gives clarification

गैरी कर्स्टन के बाद जेसन गिलेस्पी की भी होगी छुट्टी? पीसीबी ने दी सफाई

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफाई देते हुए लिखा, “पीसीबी ने इस खबर का जोरदार खंडन किया है। जैसा कि पहले बताया गया था, जेसन गिलेस्पी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान टीम के कोच बने रहेंगे।”

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 06:51 AM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट में कोच बदलने का सिलसिला जारी है। गैरी कर्स्टन के बाद अब जेसन गिलेस्पी की भी छुट्टी हो सकती है। दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी की छुट्टी कर आकिब जावेद को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहता है। हालांकि इस रिपोर्ट के सामने आते ही पीसीबी ने इसे गलत बताया और कहा कि गिलेस्फी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के कोच बने रहेंगे। हालांकि बोर्ड ने यह साफ नहीं किया कि साउथ अफ्रीका दौरे के बाद गिलेस्पी का क्या होगा। दरअसल, उनका पीसीबी से कॉन्ट्रैक्ट 2026 तक है।

ये भी पढ़ें:शम्सी का बुमराह के साथ बना ऐसा संयोग कि कोई नहीं कर पाएगा विश्वास

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफाई देते हुए लिखा, “पीसीबी ने इस खबर का जोरदार खंडन किया है। जैसा कि पहले बताया गया था, जेसन गिलेस्पी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान टीम के कोच बने रहेंगे।”

गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद पीसीबी ने जेसन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान का वाइट बॉल कोच बनाकर भेजा था, जहां पाकिस्तान ने मेजबानों को 22 साल बाद वनडे सीरीज में धूल चटाई। रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी रेड बॉल के साथ-साथ गिलेस्पी को वाइट बॉल का भी कोच बनाना चाहता था, मगर इसके लिए उनकी सैलरी और कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। गिलेस्पी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया जिसके बाद पीसीबी ऑल फॉर्मेट के लिए नए कोच की तलाश में जुट गया।

ये भी पढ़ें:छक्के से चोटिल होने वाली महिला फैन का सैमसन ने ऐसे बनाया दिन, VIDEO वायरल

ऐसे में अजहर महमूद और सकलैन मुश्ताक के नाम पर भी विचार किया गया था लेकिन इन दोनों नाम पर PCB की एडवाइजरी सर्कल में उतना समर्थन नहीं मिल पाया जिसके चलते इस रेस में आकिब का नाम सामने आया।

आकिब अब पाकिस्तान के नए कोच की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद जिम्बाब्वे में टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। अब देखना होगा कि पीसीबी कब नए वाइट बॉल कोच का ऐलान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें