आकाश चोपड़ा ने चुने 2024 के टॉप-5 T20I गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह नहीं इस भारतीय को दी जगह
- आकाश चोपड़ा ने साल 2024 के टॉप-5 T20I गेंदबाज चुने हैं। इस लिस्ट में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच बने जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी है। हालांकि उनकी लिस्ट में एक भारतीय हैं।
साल 2024 खत्म होने को है, ऐसे में क्रिकेट पंडित इस साल की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने इस साल के टॉप-5 बेस्ट T20I गेंदबाजों का चयन किया है। आकाश चोपड़ा की इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को जगह नहीं मिली है जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था। बता दें, इस पूर्व खिलाड़ी ने अपने चयन को उन गेंदबाजों तक सीमित रखा जिन्होंने साल में कम से कम 10 टी20 मैच खेले हों। साथ ही उन्होंने चयन करते समय विपक्षी टीम की क्वालिटी पर भी विचार किया।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पांचवें नंबर पर मैंने हारिस राउफ को रखा है। अगर आप वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ तीन विकेट लिए, न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ दो मैचों में पांच विकेट लिए। उन्होंने 17 मैचों में 19 की औसत और नौ की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं।"
उन्होंने नंबर-4 पर न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन को रखते हुए कहा, "नंबर 4 पर मैंने लॉकी फर्ग्यूसन को रखा है। उन्होंने सिर्फ 10 मैच खेले हैं। हालांकि, उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी सिफ 4.88 है और औसत 9.25 है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने कई बार तीन विकेट भी लिए हैं।"
चोपड़ा ने आगे कहा, "नंबर 3 पर मैंने मथीशा पथिराना का नाम रखा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनका कद बढ़ गया है। उन्होंने 16 मैचों में 7.67 की इकॉनमी और 13.25 की औसत से 28 विकेट लिए हैं। आखिरी बार उन्हें न्यूयॉर्क में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिला था।"
शाहीन अफरीदी को ना चुनते हुए वह बोले, "मैंने यहां थोड़ा अलग चयन किया है। मैंने शाहीन शाह अफरीदी को नहीं, बल्कि दूसरे अफरीदी अब्बास अफरीदी को नंबर 2 पर रखा है। उन्होंने 18 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 8.5 से कम है और औसत 14.96 है। उन्होंने लगातार और अच्छी टीमों के खिलाफ काफी विकेट लिए हैं।"
वहीं टॉप पर आकाश चोपड़ा ने अर्शदीप सिंह को रखा है। उन्होंने कहा, "मैंने अर्शदीप सिंह को नंबर 1 पर रखा है। उन्होंने 18 मैचों में 7.49 की इकॉनमी और 13.5 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। वह आपके द्वारा निर्धारित किसी भी पैरामीटर पर खरे उतरते हैं। वह हर बार नई गेंद से सफलता दिलाते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।