Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sachin tendulkar son arjun tendulkar picks three wickets in Goa vs Odisha Round 1 Vijay Hazare Trophy 2024 25

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने किया कमाल, तीन विकेट लेकर टीम की जीत में निभाई अहम भूमिका

  • अर्जुन तेंदुलकर ने शनिवार को गोवा के लिए खेलते हुए ओडिशा के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। अर्जुन ने 10 ओवर में 61 रन देकर तीन विकेट लिए। गोवा ने ये मैच 27 रनों से जीता।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on

अर्जुन तेंदुलकर ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया है। अर्जुन ने ओडिशा के खिलाफ तीन विकेट लेकर टीम की जीत मे अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने हाईस्कोरिंग मुकाबले में 10 ओवर में 61 रन देकर तीन विकेट लिए। अर्जुन को पहली सफलता ओडिशा की पारी के 41वें ओवर में मिली। उन्होंने अभिषेक राउत को सात के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अर्जुन तेंदुलकर ने अगले ओवर में कार्तिक बिस्वाली (52 गेंदों पर 49 रन) का बेशकीमती विकेट लिया। इसके बाद तेज गेंदबाज ने राजेश मोहंती का विकेट चटकाया। अर्जुन के आखिरी ओवर में विकेट लेने से गोवा ने ओडिसा को 344 रनों पर पर ऑलआउट कर दिया और मैच 27 रनों से अपने नाम किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन संघर्ष कर रहे थे और इस वजह से उन्हें गोवा की टीम से बाहर कर दिया गया।

मैच की बात करें तो दर्शन मिसाल के नेतृत्व वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गोवा के लिए इशान गाडेकर ने सर्वाधिक 96 गेंदों पर 93 रन बनाए। सुयश प्रभुदेसाई ने आखिरी ओवर में बड़े शॉट खेले और सिर्फ 22 गेंदों पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें:नजरअंदाज किए जाने से तंग आ गए थे अश्विन, चोपड़ा ने संन्यास के पीछे ये वजह बताई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओडिशा को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। ओडिशा ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। गोवा का अगला मुकाबला हरियाणा से सोमवार (23 दिसंबर) को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें