Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़young man reached police station demanding girl, said- get her or else I will kill myself here in korba chhattisgarh

लड़की की मांग को लेकर थाने पहुंचा युवक, बोला- उसे दिलाओ वरना यहीं जान दे दूंगा; कोरबा का अनोखा मामला

  • युवक की दोस्ती कोरबा जिले में रहने वाली एक युवती से इंस्टाग्राम पर हुई थी। जो कि धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। यह जानकारी जब युवक के परिजनों को हुई तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, कोरबा, छत्तीसगढ़Fri, 21 Feb 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
लड़की की मांग को लेकर थाने पहुंचा युवक, बोला- उसे दिलाओ वरना यहीं जान दे दूंगा; कोरबा का अनोखा मामला

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस थाने में पहुंचे युवक ने जमकर हंगामा मचाया और पुलिसकर्मियों से अपनी प्रेमिका को दिलवाने की मांग की। युवक का कहना था अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह थाने में ही अपनी जान दे देगा। जिसके बाद पुलिस ने पहले तो उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी।

यह मामला कोरबा के सिविल लाइन थाने का है, जब अपनी प्रेमिका को पाने के लिए युवक सिविल लाइन थाने पहुंच गया। इस दौरान युवक ने पुलिस थाने के दरोगा (टीआई) के पास पहुंचकर कहा कि मुझे मेरी प्रेमिका चाहिए। आप दिलाओ और इसके सिवाय मैं कुछ नहीं जानता।

उसने पुलिसवालों से कहा कि 'लड़की दिलवाकर आप मुझे जिंदगी दे दो, नहीं तो बात खत्म, मैं थाने में ही सुसाइड कर लूंगा।' युवक की ऐसी बातें सुन पुलिस भी हैराम रह गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उससे पूरा मामला जाना और फिर युवक को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह जान देने की बात पर अड़ा रहा। जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर परिजनों को सूचना दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम आशुतोष वर्मा है जो कि मध्य प्रदेश के रीवा का रहने वाला है। 24 वर्षीय आशुतोश रिसदी झगराह में किराये के मकान में रह रहा है। उसकी दोस्ती कोरबा जिले में रहने वाली एक युवती से इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसकी जानकारी जब युवक के परिजनों को हुई तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। परिजनों ने युवती से मिलने-जुलने और बात करने से युवक को मना कर दिया। ऐसे में प्रेमिका से बातचीत और मुलाकात नहीं होने को लेकर युवक तनाव में था। इसी वजह से वह थाने पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में पड़ रही गर्मी के बीच अचानक बदला मौसम,2 दिन कई जगह बारिश की संभावना
ये भी पढ़ें:स्विगी स्विगी स्विगी तेरा प्याज चाहिदा; अनोखे अंदाज में युवक ने मांगी नौकरी

युवक के परिजनों को सूचना दी गईः टीआई

मोहब्बत में पागल युवक कोरबा के सिविल लाइन थाने पहुंचा और थाना प्रभारी के सामने ही लड़की से मिलवाने की जिद करता रहा और बार-बार खुदकुशी करने की धमकी भी देता रहा। टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मी युवक को समझाते रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना ने बताया कि युवक को समझाया गया, लेकिन थाने में ही बार-बार आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। वे थाना आएंगे, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें