Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़swiggy swiggy tera pyaz chahida chhattisgarh youth job application on linkedin goes viral creativity impress users

स्विगी स्विगी स्विगी तेरा प्याज चाहिदा; अनोखे अंदाज में छत्तीसगढ़ के युवक ने मांगी नौकरी, पोस्ट वायरल

छ्त्तीसगढ़ के एक युवक हैं प्रणय अवधिया, उन्होंने जिस अंदाज में नौकरी मांगी है उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पेशे से कॉपीराइटर ने स्विगी इंस्टामार्ट में नौकरी के लिए आवेदन किया है। उन्होंने लिंक्डइन पर विज्ञापन स्टाइल में ग्राफिक के जरिए कंपनी से नौकरी मांगी है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 21 Feb 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
स्विगी स्विगी स्विगी तेरा प्याज चाहिदा; अनोखे अंदाज में छत्तीसगढ़ के युवक ने मांगी नौकरी, पोस्ट वायरल

छ्त्तीसगढ़ के एक युवक हैं प्रणय अवधिया, उन्होंने जिस अंदाज में नौकरी मांगी है उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पेशे से कॉपीराइटर ने स्विगी इंस्टामार्ट में नौकरी के लिए आवेदन किया है। उन्होंने नॉर्मल बायोडाटा और कवर लेटर भेजने के बजाय लिंक्डइन पर विज्ञापन स्टाइल में ग्राफिक के जरिए कंपनी से नौकरी मांगी है। उन्होंने बकायदा 6 स्लाइड में नौकरी के लिए आवेदन किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, 'हेलो स्विगी इंस्टामार्ट, मैंने देखा कि आपको एक कॉपीराइटर की जरूरत है! तो, यहां आपके लिए कुछ है।'

अपने पहले स्विगी-स्टाइल ग्राफिक में, अवधिया ने लिखा, 'लिंक्डइन से पता चला, स्विगी इंस्टामार्ट एक कॉपीराइटर को काम पर रखना चाहता है, तो मैं भी आऊंगा अपनी क्रिएटिविटी का ऑर्डर लेकर।' उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्विगी को उनके बारे में क्यों विचार करना चाहिए। उन्होंने लिखा, 'मुझे बेहतर तरीके से जानें, क्योंकि अपने भविष्य के कॉपीराइटर को जानना भी तो जरूरी है।' शब्दों से खेलने की अपनी स्किल का इस्तेमाल करते हुए क्रिएटिविटी के साथ ह्यूमर का टच डालते हुए प्रणय ने खुद के बारे में बताते हुए कहा, 'नेचर से नरम और स्किल से क्रिस्पी हूं। ग्राहकों के विकल्प और स्विगी के नोटिफिकेशन के इशारों पर नाचता हूं।'

अवधिया ने अपनी क्रिएटिविटी की तुलना स्विगी की ऑफरिंग से करते हुए लिखा, 'मेरी क्रिएटिविटी ग्रॉसरी की तरह स्टॉक रहती है, बस कार्ट में ऐड करने की देरी है।' कंपनी के प्रति अपने प्यार को साबित करने के लिए, उन्होंने स्विगी ट्विस्ट के साथ एक मशहूर बॉलीवुड गाने का प्रयोग करके उसे क्रिएटिव बनाते हुए लिखा, 'लोग गाते हैं - स्वीटी स्वीटी स्वीटी, तेरा प्यार चाहिदा। मैं क्या गाता हूं - स्विगी स्विगी, तेरा प्याज चाहिदा, ब्रेड दूध और आटा, सब कुछ घर पे चाहिदा!'

अपनी पोस्ट को आखिर में प्रणय ने स्विगी इंस्टामार्ट के लिए एक क्रिएटिव बायो लिखा और बॉलीवुड फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर के गाने से प्रेरित एक डायलॉग लिखा, 'आप किराए पर लेने के लिए कन्विंस होगे या मैं और स्लाइड्स जोड़ूं?' बेशक कंपनी का अभी कॉपीराइटर के पोस्ट पर जवाब नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को उनका अंदाज काफी पसंद आया है। कमेंट सेक्शन में लोग उनकी क्रिएटिविटी से इंप्रेस हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें