छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों की कायरना हरकत, IED विस्फोट में BSF के दो जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ (आरओपी) के दो जवान घायल हो गए। आरओपी संवेदनशील मार्गों पर और अति गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के दौरान सड़क पर सुरक्षा प्रदान करती है।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना शुक्रवार को सुबह उस समय हुई जब गरपा गांव के पास स्थित बीएसएफ के कैंप से उसकी ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ (आरओपी) गश्त पर निकली थी। आरओपी संवेदनशील मार्गों पर और अति गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के दौरान सड़क पर सुरक्षा प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ बीएसएफ के शिविर और गरपा गांव के बीच थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
जंगली क्षेत्रों में युद्ध के लिए प्रशिक्षित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक विशिष्ट इकाई ‘कोबरा के दो कमांडो भी पड़ोसी बीजापुर जिले में गुरुवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में घायल हो गए थे।
सुकमा जिले में 12 जनवरी को नक्सलियों के विस्फोट में 10 वर्षीय लड़की घायल हो गई थी और बीजापुर जिले में इसी तरह के प्रेशर आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
नारायणपुर जिले के ओरछा क्षेत्र में दो दिन पहले दो अलग-अलग घटनाओं में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
बीजापुर जिले में 6 जनवरी को नक्सलियों द्वारा एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिए जाने की घटना में 8 पुलिस कर्मियों और उनके असैन्य चालक की जान चली गई थी।
माओवादियों ने युवक को गला दबाकर मारा
एएनआई के अनुसार, माओवादियों ने 16 जनवरी को शाम करीब 6:00 बजे बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र के हल्लूर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को घर से अगवा कर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि माओवादियों ने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी है। सूचना पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।