Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Retired Agniveer on wedding cards Bhupesh Baghel dig at BJP amid tension with China

शादी के कार्ड पर लिखेंगे 'रिटायर्ड अग्निवीर', चीन के साथ बढ़ती टेंशन पर भूपेश बघेल ने क्यों कही ये बात?

बघेल ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की 'अग्निपथ' योजना पर तंज कसते हुए कहा, 'भाजपा ने इस योजना की शुरुआत सेना को कमजोर करने के लिए की है। चार साल बाद वे अपनी शादी के कार्ड पर रिटायर्ड अग्निवीर लिखेंगे।'

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Dec 2022 04:40 PM
share Share
Follow Us on

9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। तवांग झड़प को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भाजपा पर निशाना साधा है। बघेल ने कहा, केंद्र सरकार ने सेना को कमजोर करने के लिए 'अग्निपथ' योजना शुरू की है।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, विपक्ष भाजपा से इस मुद्दे को लेकर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है। बघेल ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की 'अग्निपथ' योजना पर तंज कसते हुए कहा कि 'भाजपा ने इस योजना की शुरुआत सेना को कमजोर करने के लिए की है। बघेल ने कहा, चार साल बाद वे (सेना से रियायर हुए जवान) अपनी शादी के कार्ड पर 'रिटायर्ड अग्निवीर' लिखेंगे।'

9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। विपक्षी दलों ने चीन के अतिक्रमण मुद्दे को लेकर पिछले दिनों संसद से वॉकआउट किया था। आज यानी 21 दिसंबर को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 12 दलों के साथ संसद के बाहर प्रदर्शन किया। सोनिया गांधी ने कहा, आखिर सरकार इस मुद्दे को लेकर चुप क्यों है। उन्होंने कहा कि चीन के इस हरकत का जवाब आर्थिक पाबंदियां लगाकर क्यों नहीं दिया जा रहा है।

बता दें कि 9 दिसंबर को तवांग में चीन और भारतीय सेना में झड़प हुई थी। इस मुद्दे को लेकर भारत के रक्षा मंत्री ने संसद में बयान भी दिया था। विपक्ष की मांग है कि चीन के अतिक्रमण मुद्दे पर संसद में विस्तृत और गंभीर चर्चा होनी चाहिए। विपक्षी दलों ने आज संसद के बाहर प्रदर्शन भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें