Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Former CM Bhupesh taunts PM Modi says PM Modi does not have the real power to run the country

पूर्व सीएम भूपेश का पीएम मोदी पर तंज, बोले- देश चलाने की असली ताकत पीएम मोदी के पास नहीं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने कहा कि आज देश चलाने की ताकत पीएम मोदी के पास नहीं बल्कि..............

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 9 May 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री मोदी के टैम्पो में पैसे के बयान के बाद राजनीतिक सियासत गर्म हो गई है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी के इस बयान को लेकर भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब मोदी जी को यह पता था कि अडानी और अंबानी के यहां से टेंपो भर-भर के नोट निकाल रहे हैं तो फिर प्रधानमंत्री ने इसके बाद कार्रवाई क्यों नहीं की। भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं करने का मतलब साफ है कि उनकी यहां नहीं चलती है। बघेल ने कहा कि असली ताकत प्रधानमंत्री के पास नहीं बल्कि अडानी और अंबानी के पास है। 

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब प्रदेश के दिग्गज नेता अन्य राज्यों में चुनावी दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए। इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर सवाल उठाया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि भले ही वह पीएम के पद पर बैठे हैं लेकिन असली ताकत प्रधानमंत्री के पास नहीं बल्कि अडानी और अंबानी के पास है। दरअसल भूपेश बघेल ने यह आरोप प्रधानमंत्री के द्वारा नोटों की बात बोलने और उसपर कार्रवाई नहीं करने पर लगाया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद से ही प्रधानमंत्री लगातार बयान बाजियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसके साथी भूपेश बघेल ने आत्मानंद स्कूल का नाम पीएमश्री रखने के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को भारतीय जनता पार्टी अब बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के साधु संतों का भी भाजपा अपमान कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद जी का योगदान है उसे नकारने की कोशिश भाजपा ने की है। भूपेश बघेल ने कहा कि इन सभी चीजों से मतलब साफ है कि भाजपा महापुरुषों को भुला देना चाहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें