Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh Budget 2023 live updates Bhupesh Baghel Congress

Chhattisgarh Budget 2023 :CM भूपेश बघेल ने की सौगातों की बारिश, हर वर्ग के लिए हुई बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव पूर्व पेश हुए इस बजट में सौगातों की बारिश की। आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 10000 रुपये कर दिया गया। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 7,500 रुपये कर दिया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरMon, 6 March 2023 01:42 PM
share Share
Follow Us on

Chhattisgarh Budget 2023 : छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Govt) ने अपने कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। बतौर वित्तमंत्री, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव पूर्व पेश हुए इस बजट में सौगातों की बारिश की। आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 10000 रुपये कर दिया गया। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 7,500 रुपये कर दिया गया है। 101 नए स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्थापना की जाएगी। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। लड़कियों की शादी के लिए सरकार अब 25,000 रुपये की जगह 50,000 रुपये देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। भूपेश बघेल ने पहली बार ई-बजट पेश किया। 

छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर भूपेश बघेल की अगुवाई वाली राज्य की कांग्रेस सरकार हर वर्ग को साधने की पूरी कोशिश की है। आधारभूत संरचना के विकास, ग्रामीण विकास और सामाजिक सुरक्षा को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं। कांग्रेस ने इसे ऐतिहासिक बजट बताया है। 

LIVE UPDATES :-

उद्यानिकी के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी

-स्कूली शिक्षा के लिए 4 नई योजनाओं का ऐलान किया गया है

कौशल्या समृद्धि योजना शुरू की जाएगी। योजना में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है

-1238 करोड़ रुपये की लागत से 2 लाख 30 हजार ग्रामीण आवास का निर्माण किया जाएगा

-रायपुर के पास एयरसिटी की स्थापना की जाएगी

-अंग्रेजी माध्यम के कॉलेजों की स्थापना की जाएगी

-भूजल सर्वेश्रण कार्यों के लिए 187 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है

-मुख्यमंत्री बाल उदय योजना की शुरुआत होगी

-मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की शुरुआत की जाएगी

-नाबार्ड की सहायता से ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान

-600 करोड़ रुपये की लागत से सोलर सिंचाई पंपों की स्थापना की जाएगी

-लोकनिर्माण की योजनाओं के लिए 7,621 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है

-प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए योजना, 25 लाख रुपये का प्रावधान

जल जीवन मिशन के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है

-बेरोजगारों को 10 करोड़ रुपये की लागत से कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी

-रायपुर, अंबिकापर में मानसिक चिकित्सालय की स्थापना की जाएगी

-रायपुर, बिलासपुर औऱ दुर्ग में नए साइबर थाने की स्थापना की जाएगी

अंतरर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन के लिए 12 करोड़ रुपये का प्रावधान

-मुख्यमंत्री धरोहर दर्जन योजना के लिए 95 लाख रुपये का प्रावधान

- रायपुर में तीरंदाजी अकादमी की स्थापना की जाएगी

- ग्राम कोटदार का मानदेय 6000 रुपये तक बढ़ाया गया

- 700 बेड की क्षमता वाला नया अस्पताल बनेगा

-छत्तीसगढ़ जन निवास योजना की घोषणा

-85 करोड़ रुपये की लागत से डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल का निर्माण

-दूरस्थ इलाकों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा

-राजिम माघी पुन्नी मेला के लिए बड़ा ऐलान किया गया

- पत्रकारों को निजी मकान बनाने के लिए लोन लेने पर मदद दी जाएगी

-सभी तहसीलों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 2.20 करोड़ रुपये का प्रावधान

-पीडीएस डीलर मार्जिन योजना के लिए 221 करोड़ रुपये का प्रावधान

-शक्कर वितरण प्रणाली के लिए 124 करोड़ रुपये का प्रावधान

- चना प्रदाय योजना के लिए 361 करोड़ रुपये का प्रावधान

- राज्य सहकारी वितरण को 1000 करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान

-14 पशु औषधालय खोले जाएंगे

-मध्याह्न भोजन के रसोइयों को 1800 रुपये प्रतिमाह मानदेय

- शहरी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क की स्थापना का ऐलान

- 200 करोड़ रुपये की लागत से 4 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

- नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइफ मेट्रो निर्माण की घोषणा

-सहायिकाओं को 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा

-101 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाएंगे

-ग्राम पटेल को 1000 रुपये प्रतिमाह मानदेय

-स्कूल सफाईकर्मियों का मानदेय अब 2800 रुपये प्रतिमाह 

-मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7,500 रुपये प्रतिमाह

-गोठान समिति के सदस्यों को 750 रुपये प्रतिमाह

-कन्याधन योजना के तहत 25000 की जगह 50,000 रुपये मिलेंगे

-होमगार्ड जवानों 6 हजार 200 रुपये की वृद्धि

-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10,000 रुपये मानदेय दिए जाएंगे

गर्भवती महिलाओं को संस्थाग्रस्त प्रस्ताव के लिए प्रोत्साहन राशि 2200 रुपये दिए जाने की घोषणा

-सर्वजन पेंशन योजना के तहत वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, निराश्रित तथा महिलाओं को पेंशन की राशि 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये दिए जाएंगे


-बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, अधिकतम 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे

- भूपेश बघेल पढ़ रहे हैं बजट भाषण

- बजट भाषण से पहले विधानसभा में होली मिलन समारोह। जमकर झूमे सीएम बघेल

-भरोसे का बजट नाम का ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे सीएम बघेल। छत्तीसगढ़ी महतारी और कामधेनु का चित्र अंकित है। गोबर पेंट से बना है चित्र। 

- विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुछ ही देर में शुरू होगा बजट भाषण

- 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये का होगा बघेल सरकार का आखिरी बजट

- बजट पेश करने के लिए विधानसभा रवाना हुए भूपेश बघेल

- ई बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। टेबलेट पर पढ़ेंगे बजट भाषण

- आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को भी मिलेगी सौगात

- महंगाई को कंट्रोल करने पर भी रहेगा जोर

- बेरोजगारी भत्ता को हरी झंडी मिलने की उम्मीद। संविदाकर्मियों को भी मिलेगा तोहफा

- भूपेश बघेल कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट होगा पेश

1 लाख 4 हजार करोड़ का था पिछला बजट

- छत्तीसगढ़ पर वर्तमान में विभिन्न वित्तीय संस्थानों से लिए गए 82 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।

- कांग्रेस सरकार इस बार बजट में फिर किसानों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है। सीएम खेती-किसानी से जुड़े कृषि उपकरणों में करों में छूट देने के साथ सब्सिडी बढ़ा सकते हैं। 

- आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य में प्रति व्यक्ति आय एक लाख 33 हजार 898 रुपये, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय एक लाख 70 हजार 620 रुपये अनुमानित है। प्रति व्यक्ति आय में राज्य में वृद्धि 10.93 प्रतिशत जबकि राष्ट्रीय स्तर पर वृद्धि 13.7 प्रतिशत अनुमानित है।

- छत्तीसगढ़ विधानसभा में 3 मार्च को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में 2022-23 में विकास दर आठ प्रतिशत अनुमानित हैं जोकि इस अवधि में देश की अनुमानित विकास दर से एक प्रतिशत अधिक हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें