Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़In Chhattisgarh a man died due to black magic why did the man swallow a live chick after being deceived by the tantric

छत्तीसगढ़ में तंत्र-मंत्र के चक्कर में युवक की मौत, तांत्रिक के झांसे में युवक ने क्यों निगला जिंदा चूजा

छत्तीसगढ़ में एक युवक की टोना-टोटका के चक्कर में जान चली गई है। पीड़ित ने तांत्रिक के चक्कर में जिंदा चूजा निगल लिया और उसकी मौत हो गई।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, सरगुजाMon, 16 Dec 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ में एक युवक की टोना-टोटका के चक्कर में जान चली गई है। पीड़ित ने तांत्रिक के चक्कर में जिंदा चूजा निगल लिया और उसकी मौत हो गई। घटना छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की है। युवक की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान सेहत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। मरने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक ने जिंदा चूजा निगल लिया था। मरने वाले शख्स का नाम आनंद कुमार है।

आनंद के संतान नहीं थी। काफी समय से बच्चा ना होने के कारण आनंद काफी परेशान था। बच्चे के मोह में उसने टोना-टोटके का सहारा लिया और अपनी जान गवा बैठा। गांव वालों ने बताया कि तांत्रिक ने आनंद को जिन्दा चूजा निगलने का झांसा दिया कि ऐसा करने से उसको संतान हो जाएगी। उसने तांत्रिक के बताए अनुसार चूजा निगल लिया और उसकी तबियत बिगड़ गई। स्थिति बिगड़ने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों को पहले लगा कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मगर पोस्टमार्टम जांच में कुछ और ही मामला खुलकर सामने आया। इस घटना के बाद से चारो तरफ हड़कंप मच गया। मेडिकल जांच में सामने आया कि युवक की मौत श्वास नली में चूजा फसने से हो गई थी। युवक द्वारा जिन्दा चूजा निगलने की बात सामने आने के बाद से डॉक्टर समेत इलाके के सभी लोग हैरान हैं। बाद में मामला खुला तो पता चला कि उसे ऐसा करने के लिए किसी तांत्रिक ने झासा दिया था।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक ने SUV को मारी टक्कर; 6 लोगों की मौत, 7 अन्य घायल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें