Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh six people died and seven others injured after truck hit SUV car in balod road accident

छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक ने SUV को मारी टक्कर; 6 लोगों की मौत, 7 अन्य घायल

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सोमवार सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बालोद। एएनआईMon, 16 Dec 2024 08:56 AM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना सोमवार तड़के डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने सोमवार को हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुसिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पीड़ित जिले के गुंडरदेही क्षेत्र के निवासी थे। यह दुर्घटना रविवार देर रात डौंडी थाना क्षेत्र में हुई, जब एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "वाहन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। एसयूवी कार में सवार 13 लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।"

उन्होंने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान- सुमित्रा बाई कुंभकार (50), मनीषा कुंभकार (35), सगुन बाई कुंभकार (50) और इमला बाई (55), दुरपत प्रजापति (30) और एक नाबालिग लड़के जिग्नेश कुंभकार (7) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि पांच महिलाओं और एक बच्चे समेत सात घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें