Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Car collided with a divider and flew into the air, BJP Mahila Morcha president daughter died

छत्तीसगढ़: डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली कार; भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत

  • स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई और हवा में उछलती हुई दूर जा गिरी। घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, दुर्गSat, 15 March 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़: डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली कार; भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसे में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है। तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई और हवा में उछलती हुई दूर जा गिरी। घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के राजनांदगांव बायपास रोड की है।

डिवाइजर से टकराकर हवा में उछली कार

ऋचा अपने दोस्तों के साथ दुर्ग अंजोरा से खाना खा कर वापस रही थी। सभी स्कोडा कार CG07 CP 7214 का चालक उसपर अपना नियंत्रण खो दिया। कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिरी। दुर्घटना इतनी तेज थी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें:लव ट्रायंगल बना काल; गर्लफ्रेंड ने नाबालिग लड़के का बॉयफ्रेंड से कराया मर्डर

ऋचा की मौत, अन्य तीन की हालत गंभीर

स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (23 वर्ष) के सिर पर गंभीर चोट आने के बाद उन्हें तुरंत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दुर्घटना में चारों कार सवारों को गंभीर चोट आई। घायलों का इलाज आरोग्यम हॉस्पिटल दुर्ग में चल रहा है। तीनों के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि कार में मौजूद साथियों और ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। हादसे के बाद कार के पास से शराब की बोतले भी बरामद हुई हैं।

घायल हुए लोगों की पहचान

इस दुर्घटना में घायल मयंक यादव पिता गुप्तेश्वर यादव 25 साल निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव 25 साल निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड एवं हर्ष यादव 24 साल निवासी कोहका भिलाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

खबर में वार्ता के इनपुट भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।