छत्तीसगढ़ में लव ट्रायंगल बना काल; गर्लफ्रेंड ने नाबालिग लड़के को बुलाकर बॉयफ्रेंड से कराया मर्डर
- यहां 16 साल के लड़के को एक लड़की ने अपने ब्यॉयफ्रेंड की मदद से मरवा दिया। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। मृतक का नाम धनेन्द्र साहू है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लव ट्रायंगल के चलते एक नाबालिग लड़के के मर्डर होने की खबर सामने आई है। यहां 16 साल के लड़के को एक लड़की ने अपने ब्यॉयफ्रेंड की मदद से मरवा दिया। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। मृतक का नाम धनेन्द्र साहू है।
बॉयफ्रेंड ने दोस्तों की मदद से की हत्या
युवती ने नाबालिग लड़के को फोन करके बुलाया था। इसके बाद अपने बॉयफ्रेंड की मदद से नाबालिग युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवती का बॉयफ्रेंड लड़के को बाइक पर बैठाकर सूनसान रास्ते पर ले गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या को अंजाम देकर लाश को लगाया ठिकाने
आरोपियों ने हत्या को अंजाम देकर लाश को झाड़ियों में फेंक दिया। धीरे-धीरे लाश कंकाल में बदल गई थी। इसके बाद जांच में पुलिस को लाश मिली तो कपड़ों और सामान के आधार पर लाश के बारे में पहचान हो सकी।
बस से उतरकर फिर लौटा ही नहीं भाई
बताया गया कि धनेन्द्र अपनी बहन के साथ बस में बैठकर जा रहा था। तभी वो बहन से चलने की बात बोलकर अकेले बस से उतर गया। लेकिन, जब काफी देर तक वो घर नहीं लौटा तो घरवालों ने चिंता के मारे खोजबीन शुरू कर दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
नर कंकाल की बरामदगी और लाश की पहचान
जांच में जुटी पुलिस को पास के इलाके में एक नर कंकाल बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने शक की निगाह से देखना शुरू किया। लाश के पास से कुछ सामान बरामद हुआ। कंकाल के पास मिले कपड़े और जूते के आधार पर धनेन्द्र के घरवालों से पहचान कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।