Hindi Newsकरियर न्यूज़What are Baby IIMs Get top class MBA placements at low fees from 9 Baby IIMs

Baby IIMs: बेबी आईआईएम क्या होते हैं? कम फीस देकर लीजिए टॉप क्लास एमबीए प्लेसमेंट

  • MBA Admission 2025: एमबीए करने वाले छात्रों का सपना होता है कि वे देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लें। आप ने आईआईएम के बारे में तो जरूर जानते होंगे, लेकिन क्या आप ने बेबी आईआईएम के बारे में सुना है?

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on

What are ‘Baby IIMs’: एमबीए करने वाले छात्रों का सपना होता है कि वे देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लें। आप ने आईआईएम के बारे में तो जरूर जानते होंगे, लेकिन क्या आप ने "बेबी आईआईएम" के बारे में सुना है? बेबी IIM उन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट को कहा जाता है जिनकी स्थापना 2011 के बाद हुई है। भारत में 2011 के बाद कुल 9 बेबी आईआईएम की स्थापना की गई है।

9 बेबी आईआईएम के नाम ये हैं-

1. आईआईएम अमृतसर

2. आईआईएम बोधगया

3. आईआईएम काशीपुर

4. आईआईएम त्रिची

5. आईआईएम नागपुर

6. आईआईएम सम्बलपुर

7. आईआईएम सिरमौर

8. आईआईएम विशाखापट्टनम

9. आईआईएम जम्मू

एमबीए में एडमिशन लेने के लिए सबसे जरूरी होता है कैट स्कोर। कैट स्कोर को आईआईएम कोलकाता द्वारा जारी कर दिया गया है। कैट स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को आईआईएम में एडमिशन दिया जाता है। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि बेबी आईआईएम की फीस आईआईएम के तुलना में कम होती है।

ये भी पढ़ें:Top MBA colleges: देश के टॉप एमबीए कॉलेज और उनकी NIRF रैंकिंग क्या है?

बेबी आईआईएम में एडमिशन कैसे मिलता है-

बेबी आईआईएम में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों को कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) को क्लियर करना होता है। CAP प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के कैट परीक्षा के स्कोर के आधार पर लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों के दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन के मार्क्स को भी देखा जाता है।

बेबी आईआईएम की फीस कितनी होती है-

आईआईएम विशाखापट्टनम के एमबीए प्रोग्राम की फीस सबसे कम है 17.82 लाख रुपये। आईआईएम सम्बलपुर के एमबीए प्रोग्राम की फीस सबसे ज्यादा है 21.01 लाख रुपये।

बाकी अन्य बेबी आईआईएम की फीस इसी रेंज के आसपास है। देश के पुराने आईआईएम के मुकाबले बेबी आईआईएम की फीस बहुत कम होती है।

ये भी पढ़ें:IIM अहमदाबाद में कैसे मिलेगा एमबीए में एडमिशन, जानें योग्यता समेत खास बातें

बेबी आईआईएम की प्लेसमेंट कैसी है-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सभी बेबी आईआईएम में से आईआईएम सम्बलपुर ने अब तक का सबसे ज्यादा पैकेज 64.61 लाख रुपये दिया है। इस आईआईएम का औसत प्लेसमेंट पैकेज 16.63 लाख रुपये का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें