Hindi Newsकरियर न्यूज़IIM Ahmedabad MBA Admission know eligibility criteria selection process CAT 2024 cutoff and other details

IIM Ahmedabad MBA Admission: आईआईएम अहमदाबाद में कैसे मिलेगा एमबीए में एडमिशन, जानें योग्यता समेत खास बातें

  • IIM Ahmedabad MBA: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद ने अपने फुल टाईम एमबीए प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी को जारी कर दिया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 02:29 PM
share Share
Follow Us on

IIM Ahmedabad MBA Admission 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद ने अपने फुल टाईम एमबीए प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी को जारी कर दिया है। एडमिशन प्रक्रिया में भारतीय उम्मीदवारों के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) और विदेशी भारतीय आवेदकों और विदेशी नागरिकों के लिए ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) शामिल है, जिसके बाद एक विश्लेषणात्मक लेखन परीक्षा और इंटरव्यू होता है।

IIM Ahmedabad MBA Admission: योग्यता मानदंड-

आईआईएम अहमदाबाद एमबीए के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत और एससी,एसटी पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के पास 45 प्रतिशत या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन के डिग्री कोर्स की अवधि तीन वर्ष होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के एग्जाम दिए हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वह भी एमबीए के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जो कैंडिडेट ग्रेजुएशन रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उन्हें आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए अपने वर्तमान इंस्टीट्यूट या कॉलेज की तरफ से जारी किया गया सर्टिफिकेट देना होगा, जिसमें इंस्टीट्यूट यह जानकारी देगा कि कैंडिडेट ने उपलब्ध ग्रेड/अंकों के आधार पर 50 फीसदी (आरक्षित कैटेगरी के लिए 45 फीसदी) अंक प्राप्त किए हैं या वह रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

अगर ग्रेजुएशन फाइनल ईयर का रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट का चयन किया जाता है तो उन्हें अस्थायी (प्रोविजनल) रूप से शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और डिग्री सर्टिफिकेट और मार्कशीट जमा करने के बाद एडमिशन की पुष्टि की जाएगी।

IIM Ahmedabad MBA Admission: सिलेक्शन प्रक्रिया-

आईआईएम अहमदाबाद एमबीए एडमिशन के लिए भारतीय उम्मीदवारों के लिए पहला चरण स्क्रीनिंग होगा, जिसमें कैट 2024 स्कोर का उपयोग किया जाएगा। जिसकी डिटेल्स यह हैं-

IIM Ahmedabad MBA Admission

सिलेक्शन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में, आईआईएम अहमदाबाद एप्लिकेशन रेटिंग (एआर) स्कोर का उपयोग करेगा। एआर स्कोर रेटिंग स्कोर ए, बी, सी, डी और ई का योग है, जहां ए, बी, सी और डी कक्षा 10,12, डिग्री प्रोग्राम और कार्य अनुभव में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित हैं और ई लिंग विविधता स्कोर है (पुरुष उम्मीदवारों के लिए 0 और अन्य सभी के लिए 2)।

ये भी पढ़ें:Top MBA colleges: देश के टॉप एमबीए कॉलेज और उनकी NIRF रैंकिंग क्या है?

आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन की जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद, मुख्य कैंपस, वस्त्रपुर, अहमदाबाद, गुजरात 380 015 फोन नंबर- 797152 4630/4631/4633/4634 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर admission@iima.ac.in पर मेल कर सकते हैं।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें