Top MBA colleges: देश के टॉप एमबीए और उनकी NIRF रैंकिंग क्या है, टॉप 10 में कितने IIM शामिल
CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, ऐसे में छात्र यह जानना चाहते हैं कि देश के टॉप एमबीए इंस्टीट्यूट कौन-से हैं और उनकी फीस कितनी है।NIRF रैंकिंग के अनुसार देश का टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट IIM
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप भी CAT 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप को आईआईएम द्वारा जारी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। छात्रों को बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर शाम 5 बजे तक है। CAT 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को कराया जाएगा।
एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले सभी छात्र देश के टॉप एमबीए इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करना चाहते हैं। इनमें आईआईएम का नाम सबसे टॉप पर आता है। आइए आपको बताते हैं कि NIRF रैंकिंग के अनुसार हमारे देश के टॉप 10 एमबीए इंस्टीट्यूट कौन-से हैं।
1. आईआईएम (IIM) अहमदाबाद- NIRF रैंकिंग के अनुसार आईआईएम अहमदाबाद को पहला स्थान और 83.20 स्कोर दिया गया है। इसे देश का बेस्ट एमबीए इंस्टीट्यूट माना गया है। आईआईएम अहमदाबाद की स्थापना 1961 में हुई थी। यहां से एमबीए करने का खर्चा करीब 23,20,000 रुपये आता है।
2. आईआईएम (IIM) बैंगलोर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर की स्थापना 1973 में हुई थी। इसे NIRF रैंकिंग में दूसरा स्थान और 80.89 स्कोर दिया गया है। यहां एमबीए पढ़ने के लिए लगभग 22,60,000 रुपये का खर्च आता है। QS 2024 रैंकिंग में आईआईएम बैंगलोर को पूरे विश्व में 41वीं रैंक और भारत में पहला स्थान मिला है।
3. आईआईएम (IIM) कोझिकोड- आईआईएम कोझिकोड की स्थापना 1996 में हुई थी। इसे NIRF रैंकिंग में तीसरा रैंक और 76.48 स्कोर मिला है। यहां पढ़ने के लिए छात्रों का लगभग 23,00,000 रुपये खर्चा आता है।
4. आईआईएम कोलकाता- आईआईएम कोलकाता की स्थापना 1961 में हुई थी। इसे NIRF रैंकिंग में चौथा स्थान और 75.53 स्कोर मिला है। आईआईएम कोलकाता से एमबीए करने के लिए तकरीबन 24,00,000 रुपये की फीस देनी पड़ती है।
5. आईआईटी दिल्ली- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने टॉप एमबीए इंस्टीट्यूट में NIRF रैंकिंग में 5वाँ स्थान प्राप्त किया है। यहां से एमबीए करने के लिए छात्रों लगभग 19,25,000 रुपये फीस देनी पड़ती है।
6. आईआईएम लखनऊ- आईआईएम लखनऊ की स्थापना 1984 में हुई थी। NIRF रैंकिंग में आईआईएम लखनऊ को 6th रैंक और 74.11 स्कोर मिला है। आईआईएम लखनऊ से पढ़ाई करने में लगभग 28,00,000 रुपये का खर्च आता है।
7. आईआईएम मुंबई- आईआईएम मुंबई को पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग भी कहते थे। इसकी स्थापना 1963 में हुई थी। इसे NIRF रैंकिंग में 7वाँ स्थान और 71.99 स्कोर मिला है। यहां पढ़ाई करने के लिए तकरीबन 22,50,000 रुपये की फीस का खर्चा आता है।
8. आईआईएम इंदौर- आईआईएम इंदौर को QS रैंकिंग 2024 में शामिल किया गया है। इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 1996 में हुई थी। NIRF रैंकिंग में इसे 8वीं रैंक और 71.95 स्कोर मिला है। यहां के पढ़ाई करने के लिए करीब 11,00,000 रुपये का खर्च आता है।
9. XLRI- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को NIRF रैंकिंग में 9वाँ स्थान मिला है और 70.75 स्कोर दिया गया है। यह इंस्टीट्यूट झारखंड के शहर जमशेदपुर में स्थित है। यहां से एमबीए पढ़ाई करने के लिए लगभग 21,07,000 रुपये का खर्चा आता है।
10. आईआईटी मुंबई- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे की स्थापना 1958 में हुई थी। इसे NIRF रैंकिंग में 10वीं रैंक और 68.11 स्कोर मिला है। यहां से एमबीए करने का खर्चा लगभग 1,50,000 रुपये का आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।