Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC: Uttar Pradesh Public Service Commission Agriculture Service Preliminary Exam result released

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, 2029 पास

  • यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 268 रिक्तियों के लिए 23,866 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। 2029 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 02:10 AM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। कुल 268 रिक्तियों के लिए 40,923 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 23,866 अभ्यर्थी 18 अगस्त को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों के 15 गुना कुल 2029 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम एवं सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन आदि के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक या कटऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

64.87 प्रतिशत ने दी स्क्रीनिंग परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से होम्योपैथिक आवासीय चिकित्सा अधिकारी के 62 पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 लखनऊ के 10 केंद्रों पर बुधवार को सुबह 930 से 1130 बजे तक हुई। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, 4768 अभ्यर्थियों में से 64.87 प्रतिशत उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें