Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE 2025: up bed entrance exam registration application form at bhujhansi bu jhansi dates

UP BEd JEE : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज रात से, जानें योग्यता समेत बड़ी बातें

  • UP BEd JEE 2025: उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय व उनसे संबद्ध व घटक कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के बीएड कोर्स में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संभावित है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
UP BEd JEE : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज रात से, जानें योग्यता समेत बड़ी बातें

UP BEd JEE 2025: उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज रात 12 बजे के बाद से शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन www.bujhansi.ac.in पर 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 के बीच लिए जाएंगे। लगातार तीसरी बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय व उनसे संबद्ध व घटक कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के बीएड कोर्स में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संभावित है। रिजल्ट 25 मई से 30 मई, काउंसलिंग 1 जून से 25 जून और सेशन की शुरुआत 1 जुलाई 2025 से हो सकती है।

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी- 1,400 रुपये, लेट फीस 2,000 रुपये

यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार- 700 रुपये , लेट फीस 1,000 रुपये

अन्य राज्यों के एससी, एसटी उम्मीदवार- 1,400 रुपये, लेट फीस 2,000 रुपये

योग्यता : सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन।

एससी व एसटी - कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन।

बीई या बीई है तो गणित, साइंस कोर विषय के साथ कम से कम 55 फीसदी अंक।

स्नातक अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा दाखिला

यूपी बीएड एंट्रेस में प्रदर्शन के आधार पर परीक्षार्थियों की रैंक जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड में उनकी स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक, लिखित परीक्षा में प्राप्तांक, फाइनल स्कोर, पेपर 1 में सही व गलत उत्तर, पेपर 2 में सही व गलत उत्तर, पेपर वाइज टोटल मार्क्स जैसी डिटेल्स दी गई होगी। साथ ही यह भी बताया गया होगा कि वह काउंसलिंग राउंड में जाने के लिए योग्य है या नहीं। यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2025 में सफल उम्मीदवारों को बीएड कोर्स में दाखिले के लिए बीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025: उत्तर प्रदेश यूपी बीएड फॉर्म कैसे भरें।

सबसे पहले बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bujhansi.ac.in पर जाएं

यहां होम पेज पर दिया गया रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।

अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:बीएड के बाद क्या कोर्स चुनें, एमएड किसे करना चाहिए

आवेदन फॉर्म भरने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

- सबसे पहले बता दें, आवेदन फॉर्म में जो फोटो अपलोड की जानी है, उसका साइज केवल 50 केबी और 100 डीपीआई के फ़ाइल आकार के साथ जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।

- सिग्नेचर का साइज केवल 50 केबी, जीपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।

- दाएं और बाएं उंगलियों के निशान का साइज 50 केबी का होना चाहिए।

- डेट ऑफ बर्थ के लिए कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट

- आय व जाति प्रमाणपत्र

- आधार कार्ड, या सरकार की ओर से जारी अन्य आइडेंटिटी कार्ड

यूपी बीएड जेईई परीक्षा दो पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर में एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न होंगे। छात्रों को प्रत्येक पेपर पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें