UGC NET Exam: अब इस तारीख पर होगी 15 जनवरी की स्थगित यूजीसी नेट परीक्षा, जानें नया शेड्यूल
- UGC- NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी 2025 को स्थगित यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों को नोटिस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
UGC NET 15 January Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी 2025 को स्थगित यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों को नोटिस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि "15 जनवरी को स्थगित की गई, यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन अब 21 जनवरी और 27 जनवरी 2025 को किया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एनटीए जल्द ही रिवाइज्ड एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी करेगा।"
15 जनवरी को स्थगित की गई, यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन अब 21 जनवरी 2025 और 27 जनवरी 2025 को अलग-अगल दिन किया जाएगा।
21 जनवरी 2025 को सुबह की शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन सभी विषयों (पेपर कोड) का आयोजन किया जाएगा-
1. इंडियन नॉलेज सिस्टम (103)
2. मलयालम (022)
3. उर्दू (028)
4. लेबर वेल्फेयर/पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशन/लेबर एंड सोशल वेल्फेयर/ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (055)
5. क्रिमिनोलॉजी (068)
6. ट्राइबल एंड रीजनल लैंग्वेज/लिटरेचर (070)
7. फोक (Flok) लिटरेचर (071)
8. कोंकणी (085)
9. पर्यावरण विज्ञान (089)
27 जनवरी 2025 को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक इन सभी विषयों (पेपर कोड) का आयोजन किया जाएगा-
1. संस्कृत (025)
2. मास कम्निकेशन एंड जर्नलिज्म (063)
3. जापानी (045)
4. परफार्मिंग आर्ट- डांस/ड्रामा/थिएटर (065)
5. इलेक्ट्रॉनिक साइंस (088)
6. वुमन स्टडीज (074)
7. लॉ (058)
8. नेपाली (034)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 85 विषयों के लिए UGC-NET दिसंबर 2024 आयोजित करेगी। पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए, यह उम्मीद है कि परीक्षा से दो या तीन दिन पहले एडमिट कार्ड को जारी किया जा सकता है।
UGC-NET, भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है (i) 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप का अवॉर्ड और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति', (ii) 'सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और Ph.D में एडमिशन (iii) Ph.D में एडमिशन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।