Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET 2024 January 15 Exam Postponed new date will announce soon

UGC NET 2024 Postponed: यूजीसी नेट की इस दिन की परीक्षा हुई स्थगित, यहां पढ़ें नोटिस

  • UGC NET 2024 Exam Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। एनटीए ने 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा में बदलाव किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on

NTA UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। एनटीए ने 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा में बदलाव किया है। अब 15 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा का आयोजन अलग तारीख पर किया जाएगा। तो वहीं 16 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही आयोजित होगी।

एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में यह बताया गया है कि 15 जनवरी 2025 को देश में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों मकर संक्रांति, पोंगल और अन्य को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।

आधिकारिक नोटिस पढ़ें

एनटीए द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस में यह लिखा गया है कि "राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को 15 जनवरी, 2025 को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के कारण यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है।

उम्मीदवारों के हित में, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने केवल 15 जनवरी 2025 को होने वाली UGC-NET दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। 16 जनवरी 2025 को निर्धारित परीक्षा पहले के कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।"

यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन 3,6,7,8,9,10, 15 और 16 जनवरी को निर्धारित किया गया था। कल 12 जनवरी 2025 को, 15 और 16 जनवरी 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे।

ये भी पढ़ें:यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 -16 जनवरी को होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 85 विषयों के लिए UGC-NET दिसंबर 2024 आयोजित करेगी। पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए, यह उम्मीद है कि परीक्षा से दो या तीन दिन पहले एडमिट कार्ड को जारी किया जा सकता है।

UGC-NET, भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है (i) 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप का अवॉर्ड और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति', (ii) 'सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और Ph.D में एडमिशन (iii) Ph.D में एडमिशन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें