CSIR NET और UGC NET परीक्षा में क्या अंतर है, कौन- कौन कर सकता है आवेदन?
- What is CSIR NET and UGC NET Exam: सीएसआईआर नेट और यूजीसी नेट दोनों अलग-अलग परीक्षाएं जरूर हैं, लेकिन इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन देश में सहायक प्रोफेसर बनने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
CSIR NET and UGC NET exam difference: एनटीए ने सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा आज यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है।
CSIR NET और UGC NET परीक्षा में क्या अंतर है?
सीएसआईआर नेट और यूजीसी नेट दोनों अलग-अलग परीक्षाएं जरूर हैं, लेकिन इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन देश में सहायक प्रोफेसर बनने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने के लिए किया जाता है। दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराती है। लेकिन समानता होने के बावजूद, सीएसआईआर नेट और यूजीसी नेट में बहुत सारी असमानताएं भी हैं। आइए आपको बताते हैं कि सीएसआईआर नेट और यूजीसी नेट कैसे अलग-अगल हैं और इन दोनों परीक्षाओं में क्या अन्तर है।
सीएसआईआर नेट परीक्षा –
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का फुल फॉर्म है काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (CSIR) यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट। पहले सीएसआईआर नेट परीक्षा का आयोजन सीएसआईआर कराता था, लेकिन अब इस परीक्षा का आयोजन एनटीए कराता है। सीएसआईआर नेट परीक्षा विज्ञान, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए आयोजित होती है। इसमें विज्ञान के विषय जैसे फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी, जियोलॉजी आदि की परीक्षा होती है।
यह भी पढ़ें- SSC MTS परीक्षा पास करने के बाद कहां मिलती है नौकरी,9000+ पदों पर होगी भर्ती
सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए आवेदक के पास संबंधित विज्ञान विषय (एमएससी या समकक्ष) में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है।
सीएसआईआर नेट परीक्षा में उम्मीदवारों को केवल एक पेपर की परीक्षा देनी होती है। जिसके लिए उम्मीदवारों को 180 मिनट का समय दिया जाता है। यह परीक्षा हर साल केवल एक बार जनवरी महीने में आयोजित की जाती है।
यूजीसी नेट परीक्षा-
यूजीसी नेट परीक्षा का फुल फॉर्म है यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा कराया जाता है। यूजीसी नेट परीक्षा आर्ट्स, कॉमर्स, सोशल साइंस के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। यूजीसी नेट परीक्षा में कला, वाणिज्य, शिक्षा, कानून, भाषाएं, फिलाॅस्फी, इतिहास, साइकोलॉजी और गृह विज्ञान सहित अन्य विषय शामिल हैं। यह परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए आयोजित करायी जाती है। अभी हाल ही में इस परीक्षा में आयुर्वेदिक बायोलॉजी विषय को भी जोड़ा गया है। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- JEE 2025: जेईई मेन्स और एडवांस 2025 का एग्जाम शेड्यूल, कैसे की जाएगी जेईई परीक्षा में रैंकिंग?
यूजीसी नेट परीक्षा में उम्मीदवारों को दो पेपर देने होते हैं। पेपर 1 में उम्मीदवारों से सामान्य योग्यता और शिक्षण अभिरुचि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर 2 में उम्मीदवारों से उनके द्वारा चुने गए विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन हर एक वर्ष में दो बार जून और दिसंबर महीने में किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।