UGC NET 2025: नेट-जेआरएफ के आवेदन में करेक्शन कल से होंगे शुरु
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट-जेआरएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। अब अभ्यर्थी 13 मई तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे, जबकि 14 से 15 मई तक आवेदन में सुधार किया जा सकेगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट-जेआरएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। अब अभ्यर्थी 13 मई तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे, जबकि 14 से 15 मई तक आवेदन में सुधार किया जा सकेगा। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए यह प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित की जाती है । यूजीसी नेट 2025 जेआरएफ पदों के लिए आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं है, और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए कोई ऊपरी आयु नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आप करेक्शन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन यहां पढ़ें सुधार के लिए
यूजीसी के अनुसार, नेट परीक्षा 21 से 30 जून के बीच आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। चार वर्षीय ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में भाग लेने के पात्र हैं। आवेदन के समय अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 31 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यूजीसी नेट 2025 जून परीक्षा 21 से 30 जून तक आयोजित की जाएगी।
एमफिल हुआ बंद, पीएचडी के लिए नेट अनिवार्य
यूजीसी ने पिछले वर्ष नेट परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया था। इसके तहत अब एमफिल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पीएचडी में प्रवेश के लिए छात्रों को नेट या जेआरएफ परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में छात्रों को अब इस परीक्षा की तैयारी पर अधिक ध्यान देना होगा। यूजीसी नेट के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये, सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे।