TNUSRB SI Recruitment 2025: पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 1200+ पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई
- Police SI Bharti 2025: तमिलनाडु यूनीफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 1299 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं।

TNUSRB SI Recruitment 2025: पुलिस की नौकरी की वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।तमिलनाडु यूनीफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 मई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1299 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें से 933 पद सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (तालुक) और सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (AR) के 366 पद शामिल हैं। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 13 मई 2025 तक का समय दिया गया है।
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
2. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है।
3. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
4. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।
आवेदन शुल्क -
ओपन कैटेगरी और विभागीय कोटा उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर कोई विभागीय उम्मीदवार ओपन कोटा और विभागीय कोटा दोनों के लिए आवेदन करता है तो उन्हें 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया-
1. तमिल भाषा पात्रता परीक्षा
2. मेंस लिखित परीक्षा
3. शारीरिक दक्षता परीक्षण/शारीरिक मानक परीक्षण
4. इंटरव्यू