इन टिप्स की मदद से अपनी तैयारी को और बेहतर बनाए अग्नि वीर, जानें लास्ट मिनट में किन बातों का रखें खास ख्याल
परीक्षा की तारीख करीब आ गई है ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने तो खुद को तैयार कर लिया होगा। लेकिन आज हम आपको अंतिम समय में तैयारी करने के लिए कुछ आसान और साधारण से टिप्स देने जा रहे हैं।
भारतीय सेना ,भर्ती रैली दौर में चुने गए उम्मीदवारों के पहले बैच के लिए अग्निपथ कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट कराने जा रही है। जिसके जरिए उम्मीदवार 4 सालों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर (तकनीकी विमानन और गोला-बारूद परीक्षक) अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के रूप में काम पर रखा जाएगा।
इससे पहले बैच के लिए भारतीय सेना ने अग्निपथ परीक्षा 16 अक्टूबर को जारी की थी। अब परीक्षा की तारीख करीब आ गई है ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने तो खुद को तैयार कर लिया होगा। लेकिन आज हम आपको अंतिम समय में तैयारी करने के लिए कुछ आसान और साधारण से टिप्स देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।
किन बातों का रखें खास ख्याल-
अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए उम्मीदवार परीक्षा के पाठ्यक्रम पैटर्न, कट ऑफ मार्क्स, और इंपोर्टेंट सब्जेक्ट की अच्छे से समीक्षा करनी चाहिए। प्रत्येक पद के लिए एक अलग परीक्षा पैटर्न होता है और उम्मीदवारों को उन पैटर्न के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। जिन से जुड़ी जानकारी, उन से पूछी जाएगी। सीसीई में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
अपनी तैयारी को और बेहतर और मजबूत करने के लिए पुराने प्रश्न पत्र को हल करें ,मॉक टेस्ट दें, सैंपल पेपर सॉल्व करें। जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी ,परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बना सकते हैं। लेकिन ऐसे समय में कोई भी नए टॉपिक को पढ़ने की या समझने की कोशिश ना करें। अपने अब तक जो भी जानकारी इकट्ठा की है उससे मजबूत करने की दिशा में काम करें।
लंबी तैयारी अच्छी नींद और भोजन ठीक मात्रा-
लंबे समय तक तैयारी करने के बाद अपने शरीर को आराम भरपूर आराम दें। जल्दी सोएं और सुबह जल्दी उठकर नाश्ता करें और शांत मन और आत्मविश्वास के साथ तैयारी परीक्षा की तैयारी करें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपना एडमिट कार्ड ,आईडी प्रूफ और आरोग्य सेतु एप फोन में जरूर डाउनलोड कर लें। अंतिम समय में इन कारणों से परेशान होना व्यर्थ है।
एग्जाम सेंटर पर अपने साथ एक पहचान पत्र अवश्य लें जाएं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, दिखाना अनिवार्य हैं। अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली इस साल अगस्त और सितंबर महीने में सफलता पूर्वक आयोजित की गई थी।
दूसरे बैच के लिए भारतीय सेना अग्निपथ सीसीई जनवरी 2023 में आयोजित करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।