Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE : IAS officer ask Tell me about you without using UPSC aspirant word vikas divyakirti drishti ias

IAS अफसर ने पूछा- खुद को UPSC अभ्यर्थी कहे बगैर अपनी पहचान कैसे बताओगे, आए मजेदार जवाब, एक ने लिया Vikas Divyakirti का भी नाम

IAS ऑफिसर UPSC परीक्षार्थियों से एक दिलचस्प सवाल पूछा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'खुद को UPSC अभ्यर्थी कहे बगैर मुझे बताए कि आप UPSC अभ्यर्थी हैं। बेस्ट जवाब देने वाले को गिफ्ट मिलेगा।'

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Feb 2023 10:40 AM
share Share

UPSC CSE : 2016 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी जितिन यादव अकसर सिविल सेवा अभ्यर्थियों को परीक्षा के टिप्स देते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे सैंकड़ों अभ्यर्थी उन्हें सोशल मीडिया पर फोलो करते हैं और प्रेरणा लेते हैं। हाल में उन्होंने परीक्षार्थियों से एक दिलचस्प सवाल पूछा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'खुद को UPSC अभ्यर्थी कहे बगैर मुझे बताए कि आप UPSC अभ्यर्थी हैं। बेस्ट जवाब देने वाले को गिफ्ट मिलेगा।' आईएएस अधिकारी के इस प्रश्न के जवाब में मजेदार जवाब आ रहे हैं। एक अभ्यर्थी ने लिखा, 'मैं यूट्यूब पर दृष्टि आईएएस ( Drishti IAS ) वाले विकास दिव्यकीर्ति ( vikas divyakirti ) सर के वीडियो देखता हूं।   

यहां देखें सोशल मीडिया पर यूपीएससी अभ्यर्थियों ने क्या क्या जवाब दिए
- सोशल मीडिया यूजर सुमित यादव ने लिखा - सिलेबस खत्म नहीं हो रहा है, और हर दिन बढ़ता ही जा रहा है।'
- साई कुमार ने लिखा - आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट हूं लेकिन अभी भी छठी क्लास की एनसीईआरटी पढ़ रहा हूं।
- हर्ष चौबे ने लिखा - ये क्या कर रहा हूं मैं, क्यों कर रहा हूं मैं। 
- श्वेता ओम नंदिनी शुक्ला ने कहा, 'न्यूजपेपर भी पेन पेंसिल के साथ ही पढ़ते हैं।'
- एक ने लिखा - गर्लफ्रेंड कहती है - पेट और उम्र दोनों बढ़ रहे हैं, जल्द ही कुछ करो। 
- रविन्द्र मेहरा ने लिखा - रिलेशनशिप की उम्र में इंटरनेशनल रिलेशन पढ़ना पढ़ रहा है। 
- प्रथमेश ने कहा - ऑप्शनल में क्या है?
-  सोमेश पटेल ने लिखा - मेरा दिन लक्ष्मीकांत से शुरू होता है और हिंदू व योजना पत्रिका पर खत्म। एक अन्य यूजर ने लिखा - यात्रा के दौरान सरकारी योजनाओं के बारे में पढ़ता हूं।
- जगदीश गौड़ा ने लिखा - इंट्रोडक्शन, बॉडी, कन्क्लूजन।
- एक ने लिखा- जीवन में लक्ष्मी के नाम पर सिर्फ़ लक्ष्मीकांत ही है!

इंटरव्यू टिप्स
कुछ दिनों पहले जितिन यादव ने कहा था कियूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू के दौरान झांसा और दिखावा बिल्कुल न करें। वरना पकड़े जाओगे। आप जैसे हैं, वैसे ही ईमानदार रहें। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'मैंने कल मॉक इंटरव्यू के दौरान महसूस किया कि उम्मीदवार डीएएफ और करंट अफेयर्स के लिए पूरी तरह से तैयारी नहीं कर रहे हैं, जो कि एक सफल इंटरव्यू के लिए बेहद जरूरी है। किसी भी इंटरव्यू के लिए ये दो चीजों बेसिक फाउंडेशन नॉलेज समझी जाती है।' 

इससे पहले उन्होंने कहा था कि एक स्‍मार्ट अभ्‍यर्थी सिर्फ इंटरव्यू की ही अच्छी तैयारी नहीं करता बल्कि वह यूपीएससी के चेयरमैन और सदस्‍यों के बैकग्राउंड के बारे में भी जानने की कोशिश करता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें