Hindi Newsकरियर न्यूज़UP female teacher sets up pad bank for the women of the village

यूपी की महिला टीचर ने शुरू की एक अनोखी पहल, गांव की महिलाओं के लिए बनाया ‘पैड बैंक’

उत्तर प्रदेश के बरेली डिस्ट्रिक्ट की प्राइमरी टीचर ने मेंस्ट्रुअल हाइजीन से जुड़ी एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रख पैड बैंक खोलने का सराहनीय कदम उठाया।

Shrishti Chaubey PTI, नई दिल्लीMon, 7 Aug 2023 10:55 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बरेली डिस्ट्रिक्ट की प्राइमरी टीचर ने मेंस्ट्रुअल हाइजीन से जुड़ी एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से महिलाओं को बचाने के लिए इन्होंने पैड बैंक स्थापित किया। बरेली के बोरिया गाँव में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बतौर अध्यापिका के रूप में तैनात हैं राखी गंगवार, जिन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रख पैड बैंक खोलने का सराहनीय कदम उठाया है। 

 

गांव का सर्वे करने के बाद राखी ने मदर्स डे के उपलक्ष्य पर 15 मई को पैड बैंक की स्थापना की और अपने इस अभियान को ‘हमारी किशोरी हमारी शक्ति’ का नारा भी दिया। राखी ने बताया, गांव का सर्वे करने के बाद राखी को पता चला की ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां माहवारी के दौरान गंदे कपड़े का इस्तेमाल कर रही हैं। न ही इन्हें स्वच्छता से जुड़ी जानकारी थीं और न ही यें सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करना जानती थीं। यहां तक तो महिलाओं को ये भी ज्ञात नहीं था की पैड नाम की भी कोई चीज इस दुनिया में मौजूद है। इसलिए महिलाओं को पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई रखने और इन्हें जागरूक बनाने के लिए राखी ने इन्हें स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। 

 

राखी बताती हैं की उनका स्कूल सिर्फ पांचवी क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए ही था। इसलिए इन्होंने इस मुहीम का जिम्मा अपने सिर पर लिया और व्यक्तिगत रूप से महिलाओं से बात-चीत करना शुरू किया। वहीं, खुद के पैसों से राखी ने ये पैड बैंक खोला है, जिसे तीन महीने होने वाले हैं। पैड बैंक में आने वाली महिलाओ की संख्या में भी वृद्धि हुई है। 

 

स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल ने भी राखी की इस मुहीम में बखूबी साथ निभाया है। राखी ने कहा, स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों से परेशान महिलाओं के लिए वे डॉक्टर के साथ वीडियो कांफ्रेंस का भी प्रबंध करती हैं। कुछ अन्य स्कूलों के शिक्षक भी इनकी मुहीम से जुड़ चुके हैं, जो राखी द्वारा भेजी गयी वीडियो को गांव की महिलाओं तक पहुंचाते हैं। राखी बताती हैं, इस महीने एक सैनिटरी पैड कंपनी ने महिलाओं के लिए मुफ्त पैड देने का वादा भी किया है। 

 

गांव में कुल 78 परिवार हैं, जिनके साथ राखी व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर जागरूकता फैला रही हैं। वहीं, पिंकी देवी, सुषमा देवी और उषा देवी जैसी महिलाएं, जिनकी बेटियां स्कूल में पढ़ती हैं। उन्होंने राखी के इस मुहीम की काफी तारीफ की और कहा की उन्हें खुशी है की उनके गांव में पैड बैंक खोला गया और सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने की जानकारी भी दी गयी। राखी ने बताया महीने में लगभग 100 से 150 महिलाएं इस पैड बैंक में आ रही हैं और इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें